चार मिनी गन फैक्टरी पकड़ायी
मुंगेर : मुंगेर पुलिस द्वारा शिवकुंड दियारा में गुरुवार की शाम अवैध मिनी गन फैक्टरी के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें चार मिनी गन फैक्टरी पकड़ायी. जबकि हथियार निर्माता निर्मित हथियार लेकर दियारा व झाड़ी का फायदा उठा कर भाग निकले. एएसपी हरि शंकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शिवकुंड […]
मुंगेर : मुंगेर पुलिस द्वारा शिवकुंड दियारा में गुरुवार की शाम अवैध मिनी गन फैक्टरी के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें चार मिनी गन फैक्टरी पकड़ायी. जबकि हथियार निर्माता निर्मित हथियार लेकर दियारा व झाड़ी का फायदा उठा कर भाग निकले. एएसपी हरि शंकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शिवकुंड दियारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिनी गन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है. एसपी आशीष भारती द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसके द्वारा गुरुवार की शाम छापेमारी की गयी.
इस छापेमारी में हथियार निर्माता तो नहीं धराया. लेकिन पुलिस ने चार मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जहां से 4 वेश मशीन, 1 ड्रील मशीन, पिस्टल मैगजीन 5, रेती, हेक्सा ब्लेड सहित काफी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये. फरार हथियार निर्माण से जुड़े लोगों की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
पहचान होने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा. छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार, जमालपुर के विश्वबंधु, बरियारपुर के राकेश कुमार एवं एससी-एसटी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार शामिल थे.