बाजार बंद रहा बेअसर आक्रोश. कठरा दुकान नदी में फेंके जाने का विरोध

हवेली खड़गपुर : खड़गपुर मुख्य बाजार के कठरा मार्केट में अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकान को नदी में फेंके जाने के विरोध में शनिवार को फुटकर विक्रेता संघर्ष समिति का खड़गपुर बाजार बंद सफल नहीं हो पाया. मुख्य बाजार की सभी दुकानें खुली रही. कुछ क्षेत्रों में फुटकर विक्रेता अपने-अपने दुकानों को बंद रखा. इधर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 6:35 AM

हवेली खड़गपुर : खड़गपुर मुख्य बाजार के कठरा मार्केट में अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकान को नदी में फेंके जाने के विरोध में शनिवार को फुटकर विक्रेता संघर्ष समिति का खड़गपुर बाजार बंद सफल नहीं हो पाया. मुख्य बाजार की सभी दुकानें खुली रही. कुछ क्षेत्रों में फुटकर विक्रेता अपने-अपने दुकानों को बंद रखा. इधर, अनुमंडल प्रशासन मुरदाबाद के नारों के साथ कठरा मार्केट के फुटकर दुकानदारों ने शहर में जुलूस निकाला और विरोध प्रदर्शित किया.

फुटकर विक्रेता संघर्ष समिति के बैनर तले शनिवार को व्यवसायियों ने जुलूस निकाला. अनुमंडल प्रशासन मुर्दाबाद, गरीबों पर जुल्म बंद करो, मुआवजा की भरपाई करो सहित अनेक नारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया और आंबेडकर चौक होते हुए लालू एकता पार्क पहुंचा. जहां रैली सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए सागर सुमन ने फुटकर विक्रेता अधिनियम के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होती है, फुटकर विक्रेताओं को विस्थापित नहीं किया जा सकता है. सनद रहे कि फुटकर विक्रेता संघर्ष समिति ने अनुमंडल प्रशासन का विरोध करते हुए शनिवार को बाजार बंद रखने का अह्वान किया था, लेकिन आम व्यवसाइयों का समर्थन नहीं मिलने से बंद कार्यक्रम सफल नहीं हो पाया.

Next Article

Exit mobile version