गंगा पुल एप्रोच पथ के लिए 1.78 करोड़ की मांग
लंबे समय से अटका है एप्रोच पथ के लिए भूमि अधिग्रहण का मामला मुंगेर : मुंगेर गंगा नदी रेल सह सड़क पुल का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 26 दिसंबर 2002 को किया था. 13 वर्ष इंतजार करने के बाद इस पुल पर अप्रैल 2016 में ट्रेन दौड़ लगाने लगी. लेकिन पहुंच पथ […]
लंबे समय से अटका है एप्रोच पथ के लिए भूमि अधिग्रहण का मामला
मुंगेर : मुंगेर गंगा नदी रेल सह सड़क पुल का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 26 दिसंबर 2002 को किया था. 13 वर्ष इंतजार करने के बाद इस पुल पर अप्रैल 2016 में ट्रेन दौड़ लगाने लगी. लेकिन पहुंच पथ का कोई अता पता नहीं है. जबकि दो वर्ष पूर्व यानी 12 वर्ष बाद इस एप्रोच पथ को भारत सरकार ने राष्ट्रीय उच्च पथ भी घोषित कर दिया. लेकिन इन 14 वर्षों में एप्रोच पथ के लिए एक इंच भी भूमि का अधिग्रहण नहीं हो पाया.
गंगा पर बने रेल सह सड़क पुल के सड़क पहुंच पथ के लिए भूमि का अधिग्रहण के लिए लगभग 3 अरब 38 करोड़ रुपये की जरूरत है. जिससे गंगा पुल को एनएच 80 से जोड़ने के लिए मुंगेर क्षेत्र में 48 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. पुल के एप्रोच पथ का एनएच मुंगेर क्षेत्र में जहां राष्ट्रीय उच्च पथ 80 से जुड़ेगा. वहीं बेगूसराय क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ 31 से जुड़ेगा. यह पथ मुंगेर नगर निगम के दस वार्डों एवं 34 मौजा के गांवों से गुजरेगी. एनएचएआइ द्वारा 9 किलोमीटर लंबी एप्रोच सड़क बनायी जायेगी.
जिसे पुल से उतार कर सीधे एनएच में मिलाया जायेगा. शहरी क्षेत्र लालदरवाजा में 800 मीटर तक 60 मीटर चौड़ा जमीन अधिग्रहण किया जाना है. जबकि अन्य क्षेत्रों में 45 मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. इस पथ में 20 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाना है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि एनएचआइ से प्रथम चरण में भूमि अधिग्रहण के लिए 1.78 करोड़ रूपया मांगा गया है.
34 गांव होकर सड़क पुल का एप्रोच पथ गुजरेगी. जिसमें जानकीनगर, बनौधा, गुलालपुर, बांक, ताजपुर, दयानतनगर, लक्ष्मणपुर, सलेमपुर, कटरिया, मय, नंदलालपुर, चक मानसिंह, मीनाचक, शीतलपुर, मोजफरपुर कासिमपुर, हसन नगर, शंकरपुर, मुंगेर नगर निगम वार्ड संख्या 23 का चुरंबा, रायसर, वार्ड संख्या 19 का चुरंबा, रायसर, वार्ड संख्या 6 का श्यामपुर, चौखंडी, शेरपुर, केमखा, बांसगढ़ा, चंडीस्थान, बगचपड़ा, हरनाथपुर करारी, वासुदेवपुर, माधोकिता, वासुदेवपुर थाना नंबर 42, अमरपुर, जमालकिता, दुर्गापुर शामिल है.