विकास ने किया सरेंडर मुहल्लेवासियों को राहत
अफवाह से लोग थे परेशान मुंगेर : तलवार से प्रहार कर घायल करने के मामले में आरोपी ब्रह्मस्थान निवासी विकास सिंह ने न्यायालय में मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद कासिम बाजार क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली. विदित हो कि शहर के कासिम बाजार मुहल्ले में एक विक्षिप्त द्वारा 11 लोगों […]
अफवाह से लोग थे परेशान
मुंगेर : तलवार से प्रहार कर घायल करने के मामले में आरोपी ब्रह्मस्थान निवासी विकास सिंह ने न्यायालय में मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद कासिम बाजार क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली. विदित हो कि शहर के कासिम बाजार मुहल्ले में एक विक्षिप्त द्वारा 11 लोगों के बलि देने की अफवाह से लोग परेशान थे. लोग जहां सजग और प्रहरी की भूमिका में आ गये. वहीं बच्चों पर अभिभावकों ने पहरा लगा दिया है. सड़कों पर बच्चे खुले में नहीं घूम पा रहे थे
और विद्यालय आने-जाने के समय भी अभिभावक पूरी तरह चौकस रह रहे थे. गत 7 अप्रैल को कासिम बजार के ब्रह्मस्थान निवासी संतोष गुप्ता का पुत्र सत्यम कुमार थाना के सामने अपना दुकान बंद कर घर वापस लौट रहा था़ जैसे ही वह अपने दुकान से कुछ दूर आगे पहुंचा, तभी पहले से घात लगाये रामबालक सिंह तथा उसका पुत्र विकास सिंह, मुकेश सिंह, रघुवीर सिंह व रणवीर सिंह ने उसके उपर तलवार तथा फरसा से हमला कर दिया़ उसका हाथ तथा सिर का पिछला हिस्सा सहित अन्य अंग बुरी तरह जख्मी हो गया था. इस मामले में विकास फरार चल रहा था. इसे लेकर अफवाह थी कि वह 11 लोगों की बलि देगा.