गंगटा क्षेत्र में दिखे हथियारबंद नक्सली

दशहत. बड़ी घटना को दे सकते हैं अंजाम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं नक्सली मोतीथरा गांव के जंगल से निकला लगभग 30 सदस्यों का दस्ता सुबह चार बजे संग्रामपुर के रास्ते पर निकले शुक्रवार को लखीसराय के चानन में नक्सलियों ने दिया था घटना को अंजाम टेटियाबंबर : बुधवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 6:01 AM

दशहत. बड़ी घटना को दे सकते हैं अंजाम

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं नक्सली
मोतीथरा गांव के जंगल से निकला लगभग 30 सदस्यों का दस्ता
सुबह चार बजे संग्रामपुर के रास्ते पर निकले
शुक्रवार को लखीसराय के चानन में नक्सलियों ने दिया था घटना को अंजाम
टेटियाबंबर : बुधवार की अहले सुबह गंगटा क्षेत्र में नक्सली दस्ता देखा गया. दस्ते में शामिल लगभग 30 की संख्या में नक्सली हथियार से लैस थे, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. नक्सली दस्ते की खबर जंगल में आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी. इसके बाद लोगों में दहशत है. बुधवार को लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी गंगटा-जमुई पथ स्थित मां दुर्गा कृषि यंत्र बैंक के समीप लगभग 4 बजे लोगों ने देखा कि नक्सली दस्ता मोथीतरी गांव के जंगल से निकल रहा है.
कृषि यंत्र बैंक से पहले दो लाइन होटल है. जहां कुत्ते भौंक रहे थे. टहलने वाले लोगों ने देखा कि टार्च की रौशनी में कुछ लोग उस ओर से आ रहे हैं. नजदीक आने पर देखा लगभग 30 की संख्या में सेना जैसी वरदी में लोग थे. उनमें महिलाएं भी शामिल थीं. सभी हथियारों से लैस थे. वे संग्रामपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर चल पड़े. लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव अंतर्गत गगटिया घाट पर शुक्रवार को बालू उठाव कर रहे पांच वाहनों को नक्सलियों ने जला दिया था.
जबकि एक जेसीबी चालक की हत्या भी कर दी थी. सूत्रों की मानें तो घटना को अंजाम देने के बाद मामला शांत होने पर नक्सली वहां से निकल कर अपने नये ठिकाने की ओर जा रहे थे. आशंका जतायी जा रही है कि नक्सली इस क्षेत्र में भी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
एसपी आशीष भारती ने कहा कि अब तक ऐसी कोई सूचना नहीं है. लेकिन नक्सलियों की हर गतिविधि पर पुलिस की नजर है. नक्सल प्रभावित थाना व एसबीओ को अलर्ट कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version