सेविका की हुई मौत दुखद. रैली में शामिल होने निकली थी घर से

हवेली खड़गपुर की हरकुंडा आंगनबाड़ी सेविका रैली के लिए पटना जाने को घर से निकली थी. लेकिन लरुई गांव के पास सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. पटना ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. हवेली खड़गपुर : प्रखंड के ग्राम पंचायत गोबड्डा अंतर्गत हरकुंडा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 221 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 4:57 AM

हवेली खड़गपुर की हरकुंडा आंगनबाड़ी सेविका रैली के लिए पटना जाने को घर से निकली थी. लेकिन लरुई गांव के पास सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. पटना ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी.

हवेली खड़गपुर : प्रखंड के ग्राम पंचायत गोबड्डा अंतर्गत हरकुंडा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 221 की आंगनबाड़ी सेविका सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब उसका पुत्र चंदन कुमार ट्रेन चढ़ाने के लिए बरियारपुर स्ट्रेशन आ रहा था. इसी दौरान लरूई गांव के समीप बाइक की टक्कर जुगाड़ वाहन से हो गयी. बताया जाता है कि समान काम के समान वेतन, सेवा नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की रैली गुरुवार को पटना में आयोजित थी. जिसमें भाग लेने के लिए खड़गपुर हरकुंडा निवासी सेविका बेबी देवी बुधवार की शाम अपने पुत्र के साथ बरियारपुर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रही थी.
इसी क्रम में लरूई गांव के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ गया और जुगाड़ वाहन से टकरा गया. जिसमें सेविका बेबी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. सेविका को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर से भी चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया. जहां पटना जाने के क्रम में नौवागढ़ी के समीप ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों में कोहराम मच गया है.
हवेली खड़गपुर : हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत हरकुंडा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका बेबी देवी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन संघ के बैनर तले शोकसभा का आयोजन किया गया. साथ ही गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के आश्रितों को नौकरी एवं 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. संघ के जिला प्रभारी शिवशंकर चौधरी, सेविका संघ प्रखंड अध्यक्ष मंजू देवी, सचिव रूबी कुमारी, उपाध्यक्ष किरण कुमारी, कोषाध्यक्ष सुनीता कुमारी, सहायिका संघ के प्रखंड अध्यक्ष कंचन कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, आशा देवी, रजिया बेगम, पूनम देवी, नमिता कुमारी, नीलू, नवनीता, तिलो देवी,शाहीन प्रवीण, महामाया, ललिता,यशोदा, गौरी, भारती सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version