थाने में फरियादियों के लिए की गयी ठंडे पानी की व्यवस्था

मुंगेर. मुंगेर पुलिस ने थाने में पहुंचने वाले फरियादियों के लिए जहां कुरसी की व्यवस्था की है. वहीं गरमी को देखते हुए प्रत्येक थाने में सुराही में ठंडे पानी की व्यवस्था की गयी है. ताकि यहां आने वाले लोगों को प्यास बुझाने के लिए ठंडा पानी मिल सके. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 8:52 AM

मुंगेर. मुंगेर पुलिस ने थाने में पहुंचने वाले फरियादियों के लिए जहां कुरसी की व्यवस्था की है. वहीं गरमी को देखते हुए प्रत्येक थाने में सुराही में ठंडे पानी की व्यवस्था की गयी है.

ताकि यहां आने वाले लोगों को प्यास बुझाने के लिए ठंडा पानी मिल सके. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर जिले के सभी थानों में यह सुविधा आम लोगों के लिए उपलब्ध करायी गयी है. एसपी ने कहा कि पुलिस को अपनी आदत में बदलाव लाना होगा. थाने आये पीड़ित की फरियाद सुनने से पूर्व उसको बैठने के लिए कुरसी व पीने के पानी देना होगा. पुलिस द्वारा इस तरह की व्यवहार करने पर थाने में आने वाले फरियादियों को खुशी मिलेगी और पुलिस की मदद भी करेंगे. सरकार द्वारा बार बार हिदायत मिलती है कि पब्लिक के साथ पुलिस का मित्रवत व्यवहार होना चाहिए, इस तरह के व्यवहार से पुलिस को अनुसंधान में भी सहुलियत होगी. फरियादियों के साथ नम्रता से पुलिस पदाधिकारी व कर्मी पेश आयेंगे और उनका फरियाद सुनकर मामला दर्ज करेंगे. थानेदार को स्टाफ के साथ मधुर व्यवहार करना होगा. साथ ही उसके कार्यों की निगरानी करनी होगी. एसपी ने कहा कि सभी थानों में आम लोगों के लिए सुराही में ठंडे पानी की व्यवस्था की गयी है. साथ ही थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया है कि घड़ा में स्वच्छ पानी हर वक्त रहे. इसकी व्यवस्था होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version