जुगाड़ बेड पर मरीजों का इलाज
मुंगेर : सदर अस्पताल में इन दिनों मरीजों का इलाज जुगाड़ बेड पर चल रहा है, जो मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है़ बावजूद अस्पताल प्रबंधन इसे नजरअंदाज कर रही है़ शुक्रवार को महिला मेडिकल वार्ड में कुछ ऐसा ही नजरा देखा गया़ जहां शहर के दो नंबर गुमटी निवासी प्रभु ठाकुर की […]
मुंगेर : सदर अस्पताल में इन दिनों मरीजों का इलाज जुगाड़ बेड पर चल रहा है, जो मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है़ बावजूद अस्पताल प्रबंधन इसे नजरअंदाज कर रही है़ शुक्रवार को महिला मेडिकल वार्ड में कुछ ऐसा ही नजरा देखा गया़ जहां शहर के दो नंबर गुमटी निवासी प्रभु ठाकुर की पुत्री कोमल कुमारी को गिल्टी का ऑपरेशन करने के बाद भरती किया गया था़
उसे जिस बेड पर भरती किया गया था, उस बेड में दो पांव ही था़ दूसरे सिरे का पांव बेड से गायब था, बेड को सीधा रखने के लिए बेड के दूसरे सिरे को खिड़की पर टिका दिया गया था, जो कभी भी खिसक कर जमीन पर गिर सकता है़ इस संबंध में जब अस्पताल उपाधीक्षक से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि वह खुद जा कर देखेंगे, लेकिन दर शाम तक बेड को नहीं बदला गया़