22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह में चली लाठियां, कई घायल

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चायटोला तेरासी में दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. दोनों पक्षों से आधे दर्जन लोग घायल हो गये. दोनों ओर से मुफस्सिल थाने में लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि तेरासी टोला निवासी संटू चौधरी एवं राजीव चौधरी […]

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चायटोला तेरासी में दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. दोनों पक्षों से आधे दर्जन लोग घायल हो गये. दोनों ओर से मुफस्सिल थाने में लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बताया जाता है कि तेरासी टोला निवासी संटू चौधरी एवं राजीव चौधरी को शुक्रवार की रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने बुरी तरह से घायल कर दिया. गांव के दर्जनों लोगों रविवार को थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष से असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की. संटू व राजीव ने बताया कि चाय टोला तेरासी में शादी समारोह में भाग लेने के लिए गया था. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने घेर लिया और लाठी-डंडा से जमकर पिटाई कर दी.
इधर सिघेश्वर मंडल ने बताया कि शुक्रवार की देर रात चाय टोला में एक शादी समारोह के दौरान दिव्यांग संटू चौधरी लड़कियों की तसवीर उतार रहा था. जिसे देख स्थानीय कुछ ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर संटू मारपीट पर उतारू हो गया. इसी बीच मारपीट में दिव्यांग की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. शनिवार की शाम उसके परिजनों ने अपने काम से लौट रहे आधे दर्जन लोगों को बुरी तरह पिटाई की. जिसमें कई लोग घायल हो गये. सिघेश्वर ने थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें