चोरी का आरोप लगा कर तीन मछुआरों को पीटा

वारदात. रात में मछली मारने के दौरान अपराधियों ने बोला हमला शनिवार देर रात मछली मारने के दौरान अपराधियों ने मछुआरों पर हमला कर दिया. उनका सामान भी लूट लिया. मुंगेर : फरदा दियारा क्षेत्र के गंगा नदी में शनिवार की देर रात मछली मारने के दौरान अपराधियों ने अचानक मछुआरों पर हमला बोल दिया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 2:11 AM

वारदात. रात में मछली मारने के दौरान अपराधियों ने बोला हमला

शनिवार देर रात मछली मारने के दौरान अपराधियों ने मछुआरों पर हमला कर दिया. उनका सामान भी लूट लिया.
मुंगेर : फरदा दियारा क्षेत्र के गंगा नदी में शनिवार की देर रात मछली मारने के दौरान अपराधियों ने अचानक मछुआरों पर हमला बोल दिया़ मछुआरों पर हमला कर अपराधियों ने जहां एक ही परिवार के तीन मछुआरों की जमकर पिटाई कर दी, वहीं उनके द्वारा मारी गयी मछली सहित मछली मारने का जाल भी छीन लिया़ पुलिस की बढ़ते दबिश से अपराधियों ने मछुआरों को छोड़ दिया़ इसके बाद तीनों घायल मछुआरों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर निवासी मछुआरा रामबालक सहनी ने बताया कि शनिवार की देर रात वह अपने दो पुत्र कन्हैया सहनी तथा प्रशांत कुमार के साथ मछली मार कर दियारा से वापस लौट रहा था़ जैसे ही वह डकरा नाला के समीप पहुंचा, वैसे ही नवटोलिया निवासी दिलीप यादव, दीना यादव, बबलू यादव, दुक्खन मंडल,
ललित मंडल सहित 10 की संख्या में अपराधियों ने उसे घेर लिया और तीनों की पिटाई करने लगा़ रामबालक ने बताया कि वह उस बीच से किसी तरह जान बचा कर भाग गया तथा गश्ती में घूम रही पुलिस को इसकी जानकारी दी़ इ सके बाद उसके दोनों पुत्र को भी अपराधियों के चंगुल से छुड़ाया गया़ सफियाबाद ओपी पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.

Next Article

Exit mobile version