प्रखंडों में गोलगप्पा खाने से 20 बच्चे बीमार

गोलगप्पा खाने के बाद बच्चों को कै व दस्त की हुई शिकायत स्थानीय स्तर पर किया गया इलाज हवेली खड़गपुर : प्रखंड के प्रखंडो गांव में रविवार की शाम गोलगप्पा खाने से लगभग 20 बच्चे बीमार हो गये. जानकारी के अनुसार सभी को कै और दस्त की शिकायत हुई. मृत्युंजय सिंह के घर 4 बच्चे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 5:47 AM

गोलगप्पा खाने के बाद बच्चों को कै व दस्त की हुई शिकायत

स्थानीय स्तर पर किया गया इलाज
हवेली खड़गपुर : प्रखंड के प्रखंडो गांव में रविवार की शाम गोलगप्पा खाने से लगभग 20 बच्चे बीमार हो गये. जानकारी के अनुसार सभी को कै और दस्त की शिकायत हुई. मृत्युंजय सिंह के घर 4 बच्चे, अजय सिंह के घर दो बच्चे, कारे लाल सिंह के घर 3 बच्चे के अलावा स्वीटी उम्र 20 वर्ष, मयंक उम्र 4 वर्ष, श्रवन उम्र 12 वर्ष, पलक उम्र 3 वर्ष सहित कई अन्य ने गांव में बेचने आने वाले गोलगप्पा विक्रेता से गोलगप्पा खाया था. शाम ढलते ही सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. स्थानीय स्तर पर सभी बच्चों का इलाज कराया गया. बीमार 3 वर्षीय पलक की हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए खड़गपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

Next Article

Exit mobile version