रात में हुई बारिश से मिला सुकून दिन में तपिश ने बढ़ायी परेशानी

बदलता मौसम. उमस भरी गरमी से बढ़े मरीज, सतर्क रहने की जरूरत लगातार बदल से मौसम से लोगों को परेशानी हो रही है. बारिश से मौसम ठंडा होता है, तो फिर धूप से उमस बढ़ जाती है. ऐसे में बीमारी भी बढ़ गयी. अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. लोगों को सतर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 5:49 AM

बदलता मौसम. उमस भरी गरमी से बढ़े मरीज, सतर्क रहने की जरूरत

लगातार बदल से मौसम से लोगों को परेशानी हो रही है. बारिश से मौसम ठंडा होता है, तो फिर धूप से उमस बढ़ जाती है. ऐसे में बीमारी भी बढ़ गयी. अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. अन्यथा कोई भी बीमारी की चपेट में आ सकता है.
मुंगेर : पल-पल बदलते मौसम से आम जन काफी हैरान हैं. गरमी के इस मौसम में मौसम कभी सुहाना हो जाता है, तो कभी चिलचिलाती धूप से परेशान होकर लोग छांव का सहारा लेने को विवश हो जाते हैं. रविवार की देर रात को हुई बारिश से जहां लोगों को काफी सुकून मिला, वहीं दिन में बढ़ती तपिश ने आम जनों की परेशानी बढ़ा दी़ ऐसे में जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार बना सकती है़ इधर बारिश के कारण मुंगेर शहर के पूरबसराय रेलवे अंडरब्रिज में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इससे होकर गुजरने में लोगों को परेशानी हो रही है.
देर रात हुई बारिश से मिला सुकून
रविवार की देर रात अचानक तेज हवा चलने लगी तथा झमाझम बारिश होने लगी़ लगभग एक घंटे तक हुई इस बारिश ने जहां तापमान में काफी नरमी ला दी, वहीं ठंडी हवाओं में आमजनों को काफी सुकून मिला़ हालांकि इस बारिश से शहर में कई स्थानों की सूरत भी बिगड़ गयी़ अस्पताल रोड का कोतवाली चौक जहां कीचड़मय हो गया, वहीं पूरबसराय अंडरब्रिज में बारिश का पानी इकट्ठा हो जाने से राहगीरों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा़
बढ़ती तपिश ने दिन में बढ़ायी परेशानी: रात में भले ही मौसम सुहाना हो गया हो, किंतु सुबह होते ही सूरज की किरणें आग उगलने लगी़ जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे तापमान में बढ़ोतरी होते चली गयी़ दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया़ दोपहर का धूप लोगों को इतना तीखा लगने लगा कि लोग आस-पड़ोस में छांव की तलाश करने लगे़ हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों तक तापमान में नरमी बनी रहेगी़ दिन का अधिकतम पारा 40 से लुढ़क पर 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने की संभावना है़
तिथि न्यूनतम अधिकतम
25 अप्रैल 27 डिग्री से. 40 डिग्री से.
26 अप्रैल 26 डिग्री से. 40 डिग्री से.
27 अप्रैल 26 डिग्री से. 39 डिग्री से.
28 अप्रैल 26 डिग्री से. 39 डिग्री से.
29 अप्रैल 24 डिग्री से. 36 डिग्री से.
छात्र की हत्या के तीन दिन बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं

Next Article

Exit mobile version