एक दर्जन घर जले अगलगी. लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

धरहरा : प्रखंड के नक्सल प्रभावित हरायचक महादलित टोले में बुधवार को तेज पछुवा हवा के कारण उठी चिनगारी से एक दर्जन से अधिक घर जल गये. इस घटना में लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान है. आग ने लोगों के घर में रखे अनाज, बिछावन, जेवरात, कपड़ा, नकद रुपये एवं कागजात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 3:48 AM

धरहरा : प्रखंड के नक्सल प्रभावित हरायचक महादलित टोले में बुधवार को तेज पछुवा हवा के कारण उठी चिनगारी से एक दर्जन से अधिक घर जल गये. इस घटना में लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान है. आग ने लोगों के घर में रखे अनाज, बिछावन, जेवरात, कपड़ा, नकद रुपये एवं कागजात को जलाकर राख कर दिया.

इस घटना को लेकर अग्निपीड़ित परिवारों ने मनकोठिया-खजुरिया सड़क मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी मनोज कुमार व लड़ैयाटाड़ थानाध्यक्ष शंभु कुमार पासवान जामस्थल पर पहुंचे और समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. बताया जाता है कि महगामा पंचायत के हरायचक महादलित टोला में प्रदीप सदा के घर में खाना बनाया जा रहा था. तभी चूल्हे की चिनगारी उठी और तेज पछुवा हवा के झोंके में बगल के राजेश सदा के घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग की चपेट में आये लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों का घर जलने लगे. घंटों मशक्कत के बाद अग्निशमन दस्ता के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

इस दौरान अगलगी में अमरजीत सदा, रोहित सदा, शंकर सदा, मंजू देवी, प्रकाश सदा, रेणु देवी, सुनील सदा, शिवम सदा, मसो पवित्री देवी, रजनी देवी, ब्रहमदेव सदा, पिंटू सदा, फुसनी देवी, गणेश सदा, भिखो सदा के घर में रखे अनाज एवं अन्य कागजात जलकर नष्ट हो गये. अगलगी के बाद महादलित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. सीओ ने पीड़ित परिवारों को तीन-तीन हजार रुपये सहायता राशि उपलब्ध कराया. हरायचक महादलित टोले में अगलगी की घटना के बाद पीड़ित ब्रह्मदेव सदा के घर में बजने वाली शहनाई मातम में बदल गयी. उनका कहना है कि बेटी की शादी के लिए जेवरात बनाये थे वह आग में नष्ट हो गया. अगले माह छोटी बेटी की शादी होनी थी.

Next Article

Exit mobile version