चुनावी शोर में शहर बना कूड़ेदान
कर्तव्यहीनता. अपने दायित्व को भी भूल गया नगर निगम नगर निगम चुनाव की सरगरमी जहां तेज होती जा रही है और प्रत्याशियों का चुनावी शोर जोर मार रहा है. वहीं इस शोर में शहर की सफाई सहित सामान्य नागरिक सुविधा बदहाल हो गयी है. शहर की अधिकांश सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा है. मानो […]
कर्तव्यहीनता. अपने दायित्व को भी भूल गया नगर निगम
नगर निगम चुनाव की सरगरमी जहां तेज होती जा रही है और प्रत्याशियों का चुनावी शोर जोर मार रहा है. वहीं इस शोर में शहर की सफाई सहित सामान्य नागरिक सुविधा बदहाल हो गयी है. शहर की अधिकांश सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा है. मानो जैसे यह सड़क नहीं कूड़ेदानी हो. निगम प्रबंधन शहर की सफाई के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं ले रही. अलबत्ता यह बजबजा रही नालियां इस प्रकार सड़ांध देती है कि लोगों का जीना मुश्किल हो रहा.
मुंगेर : मुंगेर में नगर निगम का चुनाव आगामी 21 मई को होना है और इसका निर्वाचन प्रक्रिया जोर-शोर से चल रहा. नाम वापसी के बाद अब प्रत्याशियों की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है और उम्मीदवार अपना-अपना दांव खेलने में लगे हैं. चुनावी शोर जोर पकड़ने लगा है. अलबत्ता नगर निगम की व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गयी है. सबसे बदहाल स्थिति शहर के सफाई के मामले में दिख रही है. वार्ड पार्षद कहते हैं कि अब चुनावी प्रक्रिया चल रही है. इसलिए सफाई के मामले में उनका कोई दायित्व नहीं है. जबकि निगम के कर्मी व इससे संबंधित एनजीओ मस्त है. यही कारण है कि शहर पूरी तरह कूड़ों के ढेर पर खड़ा हो गया है.
मुंगेर नगर निगम में सफाई की व्यवस्था एनजीओ के माध्यम से संचालित हो रही. कोई एनजीओ शहर में कूड़ा उठाव का दायित्व संभाल रखा है तो किसी के जिम्मे डोर टू डोर कचरा संग्रह की ठेकेदारी है. जाहिर है कि जब नगर निगम बोर्ड के सभी लोग चुनाव में मशगूल हैं तो एनजीओ संचालक अपने दायित्वों के प्रति पूरी तरह लापरवाह नजर आ रहे. नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी सफाई के मामले में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे. यहां तक कि प्रतिदिन सड़कों पर लगने वाला झाड़ू भी नहीं लगाया जा रहा और न ही नालों की सफाई हो रही.
डंपिंग यार्ड बनी सड़क
मुंगेर शहर के अधिकांश प्रमुख सड़कें डंपिंग यार्ड बन गयी हैं. जहां कूड़ों का अंबार लगा है. लेकिन उसका उठाव नहीं हो रहा. यहां तक कि कई विद्यालय, मंदिर, मसजिद के समीप भी कूड़े के ढेर लगे हैं. कौड़ा मैदान मुख्य सड़क पर आदर्श मध्य विद्यालय कौड़ा मैदान के मुख्य द्वार पर ही कूड़े का ढेर है. बच्चे प्रात:काल इसी कूड़े के ढेर से विद्यालय में प्रवेश करते हैं. इतना ही नहीं शहर का नंदकुमार पार्क, एसबीअइ बाजार ब्रांच, मकससपुर तेल गोदाम, कासिम बाजार मसजिद, महद्दीपुर ब्राह्मण टोला, शास्त्री चौक, जामा मसजिद, तोपखाना बाजार दारू गोदाम, मोगल बाजार डीएन रोड, आइटीसी रोड, बीआरएम कॉलेज रोड, लाल दरवाजा, दिलावरपुर बाड़ा, डीजे कॉलेज रोड, शाहजुबेर रोड सहित दर्जनों स्थानों पर बीच सड़क पर कूड़े का ढेर लगा है. जिसका उठाव नहीं हो रहा.
नाले में जा रहा कचरा
बड़ा नाला के समीप सड़क पर कचरा फेंके जाने से नाला जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. वहीं निगम के कर्मी वार्ड के गली मुहल्लों में बड़े नाले की सफाई करने में जुटे हैं. डीजे कॉलेज रोड, पूरबसराय कमेला रोड, रिफ्यूजी कॉलोनी, माधोपुर सहित दर्जनों स्थानों पर कचरे से नाला जाम पड़ा है और नाले की सफाई नहीं होने से नालियां बजबजा रही है.