फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने की घटनास्थल की जांच

मामला पूर्व एमएलसी के घर 30 लाख की चोरी का जमालपुर : जमालपुर थाना के फरीदपुर ओपी क्षेत्र में पूर्व एमएलसी लक्ष्मी देवी के घर बीते शनिवार की रात्रि हुई चोरी के मामले को लेकर जमालपुर थाना में कांड संख्या 56/17 दर्ज किया गया है. गृहस्वामिनी द्वारा दिये गये आवेदन में लगभग 30 लाख की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 2:54 AM

मामला पूर्व एमएलसी

के घर 30 लाख की
चोरी का
जमालपुर : जमालपुर थाना के फरीदपुर ओपी क्षेत्र में पूर्व एमएलसी लक्ष्मी देवी के घर बीते शनिवार की रात्रि हुई चोरी के मामले को लेकर जमालपुर थाना में कांड संख्या 56/17 दर्ज किया गया है. गृहस्वामिनी द्वारा दिये गये आवेदन में लगभग 30 लाख की संपत्ति की चोरी की बात कही गई है. घटना के बाद से ही पुलिसिया जांच आरंभ कर दी गयी है, परंतु इस संबंध में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पायी है. इधर सोमवार को पटना से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल पहुंच कर विभिन्न स्थानों से अंगुलियों के निशान के सैंपल कलेक्ट की है.
चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज
पूर्व एमएलसी ने अपने घर में हुई चोरी मामले में लगभग 30 लाख रुपये की सम्पत्ति की चोरी की लिखित शिकायत की है. जमालपुर थाना को दिये गये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि शनिवार की रात अज्ञात चोर ने उनके छोटी केशोपुर स्थित मकान के ग्रिल तोड़ कर अंदर प्रवेश कर लिया और वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान वे इलाज के लिए चेन्नई गई हुई थी तथा मकान की देखरेख के लिए कोई नहीं था.
सोमवार को फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम पटना से जमालपुर पहुंची. दो सदस्यीय टीम का नेतृत्व एक्सपर्ट ब्रज बिहारी सिंह कर रहे थे. टीम ने पूर्व एमएलसी के मकान के उन सभी पांचों कमरे के दरवाजे तथा गोदरेज का जायजा लिया तथा घंटों मेहनत कर वहां से अनेकों फिंगर प्रिंट के सैंपल उठाये. दर्जनों स्थानों का कैमरे से फोटो लिए. इस दौरान जमालपुर के थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार तथा फरीदपुर ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार मौके पर उपस्थित थे. इससे पहले रविवार को ही डॉग स्क्वॉड की टीम द्वारा भी घटनास्थल की जांच की गई थी. परंतु इसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. उल्लेखनीय है कि पूर्व एमएलसी के घर हुई इस भीषण चोरी के मामले ने पुलिस विभाग की नींद उड़ा कर रख दी है.

Next Article

Exit mobile version