छह माह बीत गये, मात्र 17 को मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
1582 छात्र-छात्राओं को मिल रहा स्वयं सहायता भत्ता कुशल युवा कार्यक्रम से जुड़े 1292 छात्र मुंगेर : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत राज्य भर में पिछले साल अक्टूबर माह से आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम चलाया जा रहा […]
1582 छात्र-छात्राओं को मिल रहा स्वयं सहायता भत्ता कुशल युवा कार्यक्रम से जुड़े 1292 छात्र
मुंगेर : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत राज्य भर में पिछले साल अक्टूबर माह से आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है़ मुंगेर जिले के सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में भी जिला पंजीयन सह परामर्श केंद्र की स्थापना की गयी है़ जहां पिछले छह माह में सिर्फ 17 छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया गया है़ जबकि अबतक 124 छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया है.
छह माह में सिर्फ 17 को मिला क्रेडिट कार्ड . जिला पंजीयन सह परामर्श केंद्र पर अब तक 124 छात्र- छात्राओं ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदन दिये़ जिनमें से 28 आवेदन को त्रुटिपूर्ण पाते हुए अस्वीकृत कर दिया गया़ वहीं 22 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए 67 लाख 47 हजार 640 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी़ साथ ही कुल 17 छात्रों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जा सका है़ अब समझा जा सकता है कि जिले में ऋण प्राप्त कर आगे की पढ़ाई करने वालों की कमी नहीं है़ यह अलग बात है कि जागरूकता के अभाव में यहां अबतक 124 आवेदकों ने ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दिया. किंतु प्राप्त आवदनों के अनुकूल क्रेडिट का निष्पादन कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है़
1582 छात्रों को मिला स्वयं सहायता भत्ता. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत जिले भर से कुल 3203 छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया है़ जिनमें से अबतक सिर्फ 1627 आवेदनों के जांच की प्रक्रिया पूरी हो पायी है तथा 1582 आवेदकों को स्वयं सहायता भत्ता प्रदान किया जा रहा है़ वहीं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 2952 युवाओं ने प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया है़ जिसमें से 1312 आवेदन दोष रहित पाये गये, जिनमें से 1292 युवाओं को कौशल विकास के प्रशिक्षण के लिए चयनित किया जा सका है़
कहते हैं पदाधिकारी
जिला योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के नोडल पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि आवेदनों के जांच में थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा विलंब किये जाने के कारण क्रेडिट कार्ड के वितरण में देरी हो रही है़