बंधक बना कर बच्चे के साथ मारपीट, मौत

मोकामा : नगर पर्षद के ब्रह्मस्थान के रहने वाले ऋतुराज कुमार 12 साल की हत्या कर शव को फेंके जाने का मामला सामने आया है. बच्चे के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान पाये गये. जानकारी के अनुसार ऋतुराज रविवार की शाम से लापता था. परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 7:28 AM
मोकामा : नगर पर्षद के ब्रह्मस्थान के रहने वाले ऋतुराज कुमार 12 साल की हत्या कर शव को फेंके जाने का मामला सामने आया है. बच्चे के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान पाये गये. जानकारी के अनुसार ऋतुराज रविवार की शाम से लापता था. परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि सोमवार की सुबह उसकी हत्या कर शव को फेंके जाने की जानकारी मिली. परिजनों को जानकारी मिलने के बाद शव घर लाया गया और घटना की जानकारी मोकामा थाने को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है. मृतक की मां रेणु देवी का कहना है कि मेरा बेटा रविवार की देर शाम से लापता था. दोपहर में गांव के लोगों ने उसे देखा था.
इसके बाद शाम से वह नहीं मिल रहा था. परिजनों द्वारा पूरी रात ऋतुराज की जानकारी रिश्तेदारों के यहां पता किया जा रहा था कि सुबह में सूचना मिला की ऋतुराज का शव देखा गया है. शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों को एक तरफ विश्वास नहीं हो पा रहा था कि इतना छोटे से बच्चे को किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है. ऋतुराज मोकामा बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करता था. वह कुछ दिनों से कपड़े के दुकान में नहीं जा रहा था. वह घर में रहता था.
ऋतुराज को बंधक बनाया और उसके बाद उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी. उसके शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान साफ तौर पर देखा जा रहा था. मृतक के पिता की दो साल पहले एक दुघर्टना में मौत हो गयी थी. घर उसके भाई और मां चला रही थी. ऋतुराज की मां रेणू देवी मोकामा नगर पर्षद में सफाई का काम करती थी. बड़ा भाई रिपुजय साव मजदूरी का काम करता था.

Next Article

Exit mobile version