शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, गया जेल

जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पड़ोस में रह रही युवती का यौन शोषण किया. इस बीच प्रेमिका ने जब सुना कि उसका प्रेमी किसी अन्य युवती के साथ ब्याह रचाने वाला है तो वह अपने प्रेमी पर शादी करने का दबाव बनाने लगी. परंतु प्रेमी ने उसे बुरी तरह से दुत्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 5:12 AM

जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पड़ोस में रह रही युवती का यौन शोषण किया. इस बीच प्रेमिका ने जब सुना कि उसका प्रेमी किसी अन्य युवती के साथ ब्याह रचाने वाला है तो वह अपने प्रेमी पर शादी करने का दबाव बनाने लगी. परंतु प्रेमी ने उसे बुरी तरह से दुत्कार कर जान मारने तथा पूरे परिवार को बरबाद करने की धमकी दे डाली.

इस पर प्रेमिका जमालपुर थाना पहुंची तथा अपने प्रेमी के विरुद्ध लिखित शिकायत थाने में की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमी को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

बताया जाता है कि जमालपुर थाना के सदर बाजार टिपटॉप गली रोड निवासी प्रेमी विक्की कुमार उर्फ माइकल पर उसकी प्रेमिका ने पिछले कई महीने से यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस संबंध में थाना में दिये अपनी लिखित शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि विक्की ने शादी का प्रलोभन देकर उससे संपर्क बनाया.
उसके साथ मनमानी की. वह आरंभ से ही शादी करने की बात करता रहा. इस बीच जब उसने उससे शादी करने की बात कही तो वह बहाने बनाने लगा. उसके द्वारा दबाव बनाये जाने पर उसने शादी से इनकार कर दिया. इसी बीच उसे जानकारी मिली कि उसका प्रेमी किसी अन्य लड़की के साथ विवाह करने वाला है. वह तुरंत अपने प्रेमी के पास पहुंची, परंतु उसने उसे जान से मारने तथा पूरे परिवार को बरबाद करने की धमकी देने लगा. जिसके बाद वह थक-हार कर थाना पहुंची. थाना से बताया गया कि विक्की उर्फ माइकल के विरुद्ध कांड संख्या 63/17 दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
युवक ने शादी से किया इनकार, तो मामला पहुंचा थाना
मामला जमालपुर के टिपटॉप गली रोड का

Next Article

Exit mobile version