महबूब की हत्या के लिए दी थी ढाई लाख की सुपारी
पार्षद फातमा खानम के निर्विरोध निर्वाचन में बाधकथा महबूब पार्षद पुत्र ने अपराधी रवि यादव को दी थी सुपारी मुंगेर : पूरबसराय कमेला रोड निवासी मो महबूब को मारने के लिए वार्ड पार्षद फातमा खानम के पुत्र जैबु एवं रिजवी ने कुख्यात अपराधी रवि यादव को ढाई लाख रुपये की सुपारी दी थी. इसका खुलासा […]
पार्षद फातमा खानम के निर्विरोध निर्वाचन में बाधकथा महबूब
पार्षद पुत्र ने अपराधी रवि यादव को दी थी सुपारी
मुंगेर : पूरबसराय कमेला रोड निवासी मो महबूब को मारने के लिए वार्ड पार्षद फातमा खानम के पुत्र जैबु एवं रिजवी ने कुख्यात अपराधी रवि यादव को ढाई लाख रुपये की सुपारी दी थी. इसका खुलासा गिरफ्तार शूटर राजा एवं विजय यादव उर्फ बिट्टू यादव ने पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के समक्ष किया. विदित हो कि 31 मार्च को अपराधियों की गोलीबारी में महबूब तो गोली लगने के बावजूद बच गया. लेकिन उसके पांच वर्षीय पुत्र तबरेज की मौत हो गयी थी.
एसपी ने बताया कि महबूब निकाय चुनाव में जैबु की मां के खिलाफ अपने लोगों को खड़ा करने वाला था. जिसके कारण उसे रास्ता से हटाने के लिए ढाई लाख रुपये की सुपारी रवि यादव को दी थी. 31 मार्च 2017 को महबूब पर बाटा चौक के समीप उस समय जानलेवा हमला किया गया था जब वह अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ ईख का जूस पी रहा था. इस गोलीबारी में उसका पुत्र तबरेज की मौत हो गयी थी. जबकि महबूब गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. गोलीबारी में ईंख पेराई करने वाला मजदूर संजय मांझी भी घायल हो गया था. घटना में दो मोटर साइकिल का प्रयोग किया गया था.
एक मोटर साइकिल पर तोपखाना बाजार निवासी राजा एवं लालदरवाजा निवासी रवि सवार था. जबकि दूसरे मोटर साइकिल पर बड़ी मिर्जापुर निवासी सत्यम कुमार उर्फ भुट्टो यादव, विजय उर्फ बिट्टू यादव व एक अन्य अपराधी सवार था. जो घटना को अंजाम देकर एसबीआई बाजार ब्रांच की और से भागा था. सीसीटीवी फुटेज एवं अनुसंधान में राजा को शिनाख्त किया गया. जिसे पुलिस ने तोपखाना बाजार स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर लालदरवाजा निवासी कैलू यादव के पुत्र मुख्य सरगना रवि यादव के घर पर छापेमारी की. जहां से हत्या में प्रयुक्त किया गया पल्सर मोटर साइकिल को पुलिस ने जब्त किया. उसके घर से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया.
लेकिन रवि यादव की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. राजा की निशानदेही पर लालदरवाजा से विजय यादव उर्फ बिट्टू यादव को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में जैबु एवं एक अन्य नामजद अपराधी दया मंडल को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एसपी ने कहा कि हत्याकांड को अंजाम देने वाला एवं साजिश रचने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही सभी की गिरफ्तारी हो जायेगी.