यज्ञ का मंत्री व सांसद ने किया उद‍्घाटन

बरियारपुर : हरिणमार पंचायत के रैता लक्ष्मीपुर में अयोजित नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ का विधिवत उदघाटन प्रदेश के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह ने फीता काटकर किया. इस दौरान लोगों ने भगवान विष्णु की अराधना भी की. समारोह की अध्यक्षता भोगन प्रसाद यादव ने की. जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 5:22 AM

बरियारपुर : हरिणमार पंचायत के रैता लक्ष्मीपुर में अयोजित नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ का विधिवत उदघाटन प्रदेश के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह ने फीता काटकर किया. इस दौरान लोगों ने भगवान विष्णु की अराधना भी की. समारोह की अध्यक्षता भोगन प्रसाद यादव ने की.

जबकि संचालन श्रीराम कुमार ने किया. इस मौके पर मंत्री व सांसद ने लोगों को शुभकामना दी और महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी. इससे पूर्व स्थानीय महिलाओं व बालिकाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई. कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर काशी बाबा स्थान, कारे मंडल टोला, डुमरिया, राजधान हंसु सिंह टोला, हरिणमार, भेलवा गांवों का भ्रमण करते हुए पुन: यज्ञ स्थल पर आकर समाप्त हुई. कलश यात्रा में 551 महिलाओं व बालिकाओं ने भाग लिया.

इसके साथ ही नौ दिनो तक चलने वाले महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ हो गया. यज्ञ के प्रारंभ होने पर हरिणमार व झोवावहियार पंचायतों के लोगों मे भक्ति का संचार देखा गया. जिस गली से कलश यात्रा निकली उस गली के ग्रामीणों के कलश यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा से की. मौके पर अध्यक्ष आनन्दी प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष वंशराज सिंह, सचिव योगेन्द्र यादव, रामविलास निषाद, ब्रह्मदेव सिंह, देवेन्द्र प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version