आमिश हत्याकांड : हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

इंटर का छात्र था आमिश मुंगेर : शहर के दिलावारपुर बक्सा गली निवासी मो. सफदर अली के पुत्र इंटर का छात्र मो आमिश नाशिद फजीलत हत्याकांड में अब तक पुलिस किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पायी है. मृतक की बहन फोबेहा ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 5:24 AM

इंटर का छात्र था आमिश

मुंगेर : शहर के दिलावारपुर बक्सा गली निवासी मो. सफदर अली के पुत्र इंटर का छात्र मो आमिश नाशिद फजीलत हत्याकांड में अब तक पुलिस किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पायी है. मृतक की बहन फोबेहा ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है. लेकिन घटनास्थल से पिस्तौल की बरामदगी नहीं होने के कारण मुंगेर पुलिस हत्या या आत्महत्या में उलझी हुई है.
विदित हो कि दिलावरपुर बक्शा गली निवासी मो सफदर अली के पुत्र मो आमिश मंगलवार को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में परिजन व मुहल्लेवासियों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूत्रों की मानें तो आमीश किसी लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. इसी बात को लेकर आमीश का घरवालों से झगड़ा हुआ. कहा जाता है कि झगड़ा में बहन का मोबाइल भी टूट गया. हत्या व आत्महत्या में उलझी पुलिस उस पिस्तौल की खोज में लगा है.
जिससे आमीश ने कथित रूप से खुद को गोली मारी है. इधर मृतक की बहन फोबेहा ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कराते हुए दो अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया. हत्या के तुरंत बाद पूरबसराय ओपी मृतक के घर पहुंचा और हत्या के कारणों की छानबीन करने लगा. घर में कहीं भी खून का धब्बा नहीं मिला. जबकि छत पर तोसक, तकिया व चादर मिला. जिस पर खून का धब्बा था. जिसके कारण पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है. लेकिन पिस्तौल नहीं मिलने के कारण पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. ओपी प्रभारी मो सफदर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version