उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
ट्रांसफॉर्मर खराब. उमस भरी गरमी में उबले लोग सरकार ने बिजली विभाग को 24 घंटे के अंदर जले ट्रांसफॉर्मर बदलने का निर्देश दिया है. लेकिन यह निर्देश जमालपुर में फेल है. जमालपुर : एक ओर सरकार बिजली विभाग को 24 घंटे के भीतर जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए दिशा-निर्देश जारी करती है तो दूसरी […]
ट्रांसफॉर्मर खराब. उमस भरी गरमी में उबले लोग
सरकार ने बिजली विभाग को 24 घंटे के अंदर जले ट्रांसफॉर्मर बदलने का निर्देश दिया है. लेकिन यह निर्देश जमालपुर में फेल है.
जमालपुर : एक ओर सरकार बिजली विभाग को 24 घंटे के भीतर जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए दिशा-निर्देश जारी करती है तो दूसरी ओर ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद भी इस उमस भरी गरमी में सैकड़ों उपभोक्ता और उनके परिजन हलकान हो रहे हैं. इसको लेकर गुरुवार को दर्जनों उपभोक्ताओं ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शित किया. मामला नगर परिषद क्षेत्र के वार्डसंख्या 32 छोटी केशोपुर का है.
बताया जाता है कि ट्रांसफॉर्मर संख्या आर-6 ए हरदेवी तुलसी उच्च विद्यालय के समीप स्थित है जो पिछले शनिवार 6 मई को जल गया है. इस बारे में दर्जनों उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग की लचर रवैया के विरोध में प्रदर्शन किया तथा विभाग विरोधी नारे लगाये. उपभोक्ताओं का कहना था कि काफी बड़े क्षेत्र में फैले उपभोक्ताओं को इसी ट्रांसफॉर्मर से बिजली का कनेक्शन दिया गया है. काफी लोड रहने के कारण इस ट्रांसफॉर्मर के उपभोक्ताओं को वर्षों से लो-वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
ऐसे में यहां के उपभोक्ताओं ने कई बार विभाग को इस समस्या को दरसाते हुए आवेदन देकर यहां 200 किलोवाट के ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है. परंतु विभागीय उदासीनता के कारण अबतक यहां 200 किलो वाट का ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जा सका. उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण पिछले एक सप्ताह से पूरा क्षेत्र अंधकार में डूबा हुआ है.
जिसके कारण लोगों में असुरक्षा की भावना बनी हुई है. सबसे अधिक परेशानी बच्चों और मरीजों तथा वृद्धों को है. उपभोक्ताओं ने कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर यहां दो सौ केवी का ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया तो वे लोग जमालपुर-धरहरा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर देंगे तथा इसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी.