मुंगेर में प्रत्याशी सहित दो को मारी गोली एक गंभीर

शहर के पूरबसराय मोहल्ले के वार्ड 16 के प्रत्याशी पर हुआ हमला प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के पति पर गोली मारने का आरोप सदर अस्पताल में देर रात समर्थकों की जुटी भारी भीड़ मुंगेर : शहर के पूरबसराय मोहल्ले में वार्ड नंबर 16 के प्रत्याशी विजय कुमार विजय सहित दो लोगों को अपराधियों ने रविवार की देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 5:20 AM

शहर के पूरबसराय मोहल्ले के वार्ड 16 के प्रत्याशी पर हुआ हमला

प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के पति पर गोली मारने का आरोप
सदर अस्पताल में देर रात समर्थकों की जुटी भारी भीड़
मुंगेर : शहर के पूरबसराय मोहल्ले में वार्ड नंबर 16 के प्रत्याशी विजय कुमार विजय सहित दो लोगों को अपराधियों ने रविवार की देर रात गोली मार दी. दोनों को घायलावस्था में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. विजय को हाथ में गोली लगी है, जबकि उनके साथ मौजूद राहुल कुमार उर्फ लल्ला को पेट में गोली लगी है.
शहर के पूरबसराय में ब्रह्मस्थान के समीप रविवार की रात प्रत्याशी विजय कुमार विजय अपने समर्थकों के साथ टहल रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी ब्रह्मस्थान के समीप पहुंचा और गोली चलाने लगा. गोली विजय के दाहिने हाथ में लगी, जबकि विजय के साथ खड़े राहुल को पेट में लगी. राहुल जमीन पर गिर पड़े.
इधर, गोलीबारी की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े. देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. भीड़ को आते देख अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग गये. भीड़ ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी आैर दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया. देर रात अस्पताल में विजय के समर्थकों की भारी भीड़ जुट गयी. घटना के बाद लोग आक्रोशित थे. अस्पताल में भरती विजय ने बताया कि चुनावी रंजिश में गोली मारी गयी है.
मुंगेर में प्रत्याशी…
उनके वार्ड से दो ही प्रत्याशी थे, एक वह और उसके प्रतिद्वंदी रागिनी कुमारी. विजय ने बताया कि रागिनी कुमारी के पति अभिषेक राज खुद बाइक से अन्य अपराधियों के साथ पहुंचा और गोली चलायी. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पूरबसराय ओपी पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. अस्पताल में मौजूद विजय के समर्थक पुलिस से तत्काल अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. विजय की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है, जबकि राहुल के पेट में गोली फंसी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version