मोहल्लेवासी व टाइगर जवान भिड़े, फायरिंग

मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के फौजदारी बाजार में शनिवार की देर रात टाइगर मोबाइल को लोगों से पंगा लेना महंगा पड़ा. आक्रोशित मुहल्लेवासियों से बचने के लिए टाइगर मोबाइल टीम के जवानों को फायरिंग करते हुए बाइक छोड़ कर भागना पड़ा. बाद में कासिम बाजार, पूरबसराय, वासुदेवपुर सहित अनेक थानों की पुलिस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 5:25 AM

मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के फौजदारी बाजार में शनिवार की देर रात टाइगर मोबाइल को लोगों से पंगा लेना महंगा पड़ा. आक्रोशित मुहल्लेवासियों से बचने के लिए टाइगर मोबाइल टीम के जवानों को फायरिंग करते हुए बाइक छोड़ कर भागना पड़ा. बाद में कासिम बाजार, पूरबसराय, वासुदेवपुर सहित अनेक थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. साथ ही टाइगर मोबाइल की ओर से छोड़े गये बाइक को उठा कर थाना ले जाया गया.

बताया जाता है कि फौजदारी बाजार में कुछ युवक देर रात मुहल्ले की सड़कों पर चुनाव को लेकर मटरगश्ती कर रहे थे. इसी दौरान विधि व्यवस्था में लगाये गये टाइगर मोबाइल के जवान तीन मोटर साइकिल से वहां पहुंचे और युवकों को पीटने लगे. इसका विरोध युवकों ने किया. हो-हल्ले की आवाज पर मुहल्ले के सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष ने टाइगर मोबाइल के जवानों को घेर लिया. मुहल्लेवाले इतने आक्रोशित हो गये कि टाइगर मोबाइल के साथ हाथापाई पर उतर आये.
स्थिति को भांपते हुए टाइगर मोबाइल की टीम भागने का प्रयास किया. लेकिन, मुहल्लेवाले उन्हें जाने ही नहीं दे रहे थे. इसके कारण टाइगर मोबाइल के जवानों ने फायरिंग करते हुए बाइक छोड़ कर वहां से पैदल ही भागे. घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थानाध्यक्ष बालकृष्ण यादव, वासुदेवपुर ओपी प्रभारी प्रियरंजन व पूरबसराय ओपी प्रभारी सफदर अली दल-बल के साथ वहां पहुंचे और बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले जाया गया.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक :
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस गश्ती में थी. इसी दौरान फौजदारी बाजार के समीप कुछ लोग अनावश्यक मजमा लगाये हुए थे. आदर्श आचार संहिता के कारण उन लोगों को हटाया गया. गोलीबारी व अन्य किसी तरह का विवाद नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version