मारपीट के बाद स्थिति तनावपूर्ण
महिलाओं के साथ छेड़खानी के बाद विवाद अफरातफरी के बाद बंद हो गयीं आसपास की दुकानें मारपीट में तीन युवक हो गये जख्मी कोचिंग का इलाका होने की वजह से जमे रहते हैं शोहदे मुंगेर : सोमवार को बीआरएम कॉलेज रोड के ब्रह्मस्थान चौराहा पर कुछ मनचले युवकों द्वारा कोचिंग से वापस लौट रही महिलाओं […]
महिलाओं के साथ छेड़खानी के बाद विवाद
अफरातफरी के बाद बंद हो गयीं आसपास की दुकानें
मारपीट में तीन युवक हो गये जख्मी
कोचिंग का इलाका होने की वजह से जमे रहते हैं शोहदे
मुंगेर : सोमवार को बीआरएम कॉलेज रोड के ब्रह्मस्थान चौराहा पर कुछ मनचले युवकों द्वारा कोचिंग से वापस लौट रही महिलाओं के साथ छेड़खानी के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण एवं विस्फोटक हो गयी है. देखते ही देखते सभी दुकानें बंद हो गयी और चौराहा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए चौराहा पर पुलिस कैंप कर रही है.
क्या है मामला : बताया जाता है कि पूरबसराय निवासी सुशील प्रसाद यादव की पत्नी सरिता देवी तथा राजनंदनी कुमारी पास के ही एक कोचिंग सेंटर से टाइपिंग क्लास कर वापस घर लौट रही थी़ ब्रह्मस्थान चौराहा पर एक दवा दुकान के समीप चुरंबा के कुछ मनचले युवकों ने दोनों महिला को देख कर भद्दी टिप्पणी कर दी़ जिस पर पीछे से आ रही सरिता देवी के पुत्र सन्नी कुमार मनचले युवकों को अपने हद में रहने को कहा़ इतने में मनचले युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
तब तक सन्नी के पक्ष से भी कुछ युवक वहां पहुंच गये और दोनों को समझा-बुझा कर शांत कराने लगा़ कुछ ही देर में चुरंबा की ओर से 50 से अधिक की संख्या में लोग वहां पहुंचे तथा सन्नी तथा उसके साथ वहां पर मौजूद अन्य युवकों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें सन्नी के अलावा पूरबसराय निवासी शंभू प्रसाद यादव का पुत्र संदीप कुमार तथा राजकिशोर प्रसाद यादव का पुत्र राहुल कुमार घायल हो गयाे
दुकानों के गिर गये शटर : दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस कारण व्यवसायियों में दहशत कायम हो गया. मौके की नजाकत को देखते हुए चौराहे के दुकानदारों ने अपने-अपने दुकानों के शटर गिरा दिये. साथ ही सड़क किनारे के फुटफाथी दुकानदारों ने भी अपना-अपना ठेला व दुकान को समेट लिया. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली, पूरबसराय एवं वासुदेवपुर पुलिस ब्रह्मस्थान चौक पहुंचे और पुलिस लाइन से जवानों को बुलाया. चौराहा पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. स्थिति की नजाकत को देखते हुए पुलिस वहां कैंप कर रही है.
छेड़खानी के पहले भी हो चुका है विवाद
बीआर महिला महाविद्यालय में दूरदराज से लड़कियां पढ़ने आती हैं. साथ ही आसपास दर्जनों की संख्या में कोचिंग संस्थान हैं. जहां सैकड़ों की संख्या में लड़के-लड़किया पढ़ाई करने पहुंचती है. कॉलेज रोड में मजनुओं का जमावड़ा रहता है. जनवरी 2016 में भी छेड़खानी को लेकर ब्रह्मस्थान के समीप दो पक्ष आपस में भिड़ गये थे. जम कर पथराव हुआ और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था. दो दिनों बाद स्थिति सामान्य हो सकी थी.