मुंगेर : नक्सलियों को फांसी की सजा सुनाने वाले जज को जन अदालत लगाकर मौत की सजा देने की धमकी

मुंगेर : मुंगेर में 2014 के लोकसभा चुनाव के समयसीआरपीएफ जवानों को मौत के घाट उतारने वालेपांच नक्सलियों को फांसी की सजा सुनाने वाली मुंगेर न्यायालय की जज ज्योति स्वरूप की हत्या किये जाने की धमकी मिली है. बिहार झारखंड जोनल कमिटी के प्रवक्ता लाल जीत कोड़ा जन अदालत लगा करउन्हें मौत की सजा देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 3:06 PM

मुंगेर : मुंगेर में 2014 के लोकसभा चुनाव के समयसीआरपीएफ जवानों को मौत के घाट उतारने वालेपांच नक्सलियों को फांसी की सजा सुनाने वाली मुंगेर न्यायालय की जज ज्योति स्वरूप की हत्या किये जाने की धमकी मिली है.

बिहार झारखंड जोनल कमिटी के प्रवक्ता लाल जीत कोड़ा जन अदालत लगा करउन्हें मौत की सजा देने का फरमान सुनाया है.साथ ही 28 मई को पांचजिलेमें नक्सली बंद रखने का एलान किया गया है.इसधमकी के बाद जज ज्योति स्वरूपकी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

बिहार : 5 नक्सलियों को सुनाई गयी फांसी की सजा, CRPF जवानों की हत्या का मामला

Next Article

Exit mobile version