बुकिंग काउंटर के पास छत से गिरा प्लास्टर, जान बचा भागे लोग
जर्जर है रतनपुर स्टेशन भवन, विभाग नहीं दे रहा ध्यान मुंगेर : यूं तो रेलवे यात्रियों को बड़ी-बड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा करती है. किंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही है़ यात्रियों के मूलभूत सुविधाओं की बात करना तो दूर, यात्री जिस स्टेशन पर अपनी यात्रा के लिए इंतजार करते हैं, उसकी स्थिति भी […]
जर्जर है रतनपुर स्टेशन भवन, विभाग नहीं दे रहा ध्यान
मुंगेर : यूं तो रेलवे यात्रियों को बड़ी-बड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा करती है. किंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही है़ यात्रियों के मूलभूत सुविधाओं की बात करना तो दूर, यात्री जिस स्टेशन पर अपनी यात्रा के लिए इंतजार करते हैं, उसकी स्थिति भी भगवान भरोसे है़ सोमवार को जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के रतनपुर स्टेशन पर उस समय काफी अफरा-तफरी मच गयी, जब बुकिंग काउंटर के समीप छत से एक बहुत बड़ा चट्टान अचानक टूट कर फर्श पर गिर गया़ यात्रियों में पूरी तरह दहशत का माहौल व्याप्त हो गया़ स्टेशन की जर्जरता किसी बड़े दुर्घटना को आमंत्रण दे रही़
बुकिंग काउंटर के समीप छत से गिरी चट्टान: रतनपुर स्टेशन में सुबह लगभग 10 बजे बुकिंग काउंटर पर टिकट कटाने वाले यात्रियों की लंबी कतार लगी हुई थी. तभी छत से प्लास्टर का एक बड़ा चट्टान टूट कर फर्श पर गिर गया़ चट्टान के गिरते ही लाइन में खड़े लोग इधर- उधर भागने लगे़ कुछ देर तक के लिए बुकिंग काउंटर पूरी तरह खाली हो गया़ दहशत के कारण लोग टिकट कटाने के लिए काउंटर पर जाने से कतराते रहे़
10 लाख प्रतिमाह का सेल, व्यवस्था चिंताजनक: रतनपुर रेलवे स्टेशन पर प्रतिमाह 10 लाख रुपये के टिकट का सेल है़ बावजूद यहां यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा पर रेलवे प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है़ स्टेशन का भवन वर्षों पुराना है, पूरी तरह जर्जर हो चुका है़ यह भवन कब एक बड़े हादसे का गवाह बन जायेगा, कहना मुश्किल है़ बावजूद न तो भवन की मरम्मती करवायी जा रही है और न ही बन कर तैयार नये पैनल भवन में स्टेशन को स्थानांतरित किया जा रहा है़ मालूम हो कि इस स्टेशन से आस- पड़ोस के लगभग दर्जन भर गांवों के यात्री यात्रा करते हैं.
कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
स्टेशन प्रबंधक कुंदन प्रसाद सिंह ने बताया कि स्टेशन की मरम्मत के लिए कई बार आइओडब्लू को लिखा जा चुका है़ बावजूद इसके विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है़