बारिश से शहर में जलजमाव
परेशानी. गरमी से मिली राहत, सड़कों पर कीचड़ मुंगेर : गुरुवार को हुई बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी़ शहर के कोतवाली चौक, गोला रोड, पूरबसराय, बिंदबाड़ा, महद्दीपुर सहित विभिन्न मार्गों में कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी़ जिसके कारण आवागमन करने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा़ कई स्थानों पर तो […]
परेशानी. गरमी से मिली राहत, सड़कों पर कीचड़
मुंगेर : गुरुवार को हुई बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी़ शहर के कोतवाली चौक, गोला रोड, पूरबसराय, बिंदबाड़ा, महद्दीपुर सहित विभिन्न मार्गों में कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी़ जिसके कारण आवागमन करने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा़ कई स्थानों पर तो सड़क मार्ग में मिट्टी फैली होने के कारण फिसलन की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
गुरुवार की सुबह से ही धूप की तीखी किरणें तथा उमस भरी गरमी ने आम जनों की परेशानी काफी बढ़ा दी थी़ किंतु दोपहर बाद झमाझम बारिश होने लगी़ जिससे लोगों को उमस भरी गरमी से कुछ देर के लिए राहत मिल गयी़ वहीं बारिश की बूंदों ने किसानों के मुरझाये चेहरे पर फिर से मुस्कान लौटा दी है़ हालांकि अभी वैसी बारिश नहीं हो पायी है़ जिसे धान की खेती के लिए पर्याप्त माना जा सके़
किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान: गुरुवार को हुई वर्षा ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान तो लौटा दी है़ किंतु इतने कम बारिश में धान के बिचड़े की बुआई हो पाना मुश्किल है़ हालांकि श्रीविधि की तकनीक से खेती करने वाले किसानों को धान के बिचड़े के लिए जोरदार बारिश की जरूरत नहीं है़ जिस कारण जिले के कुछ हिस्सों में लगभग 10 प्रतिशत किसानों द्वारा धान का बिचड़ा गिराया जा चुका है़ किंतु इतने कम मात्रा में बुआई किये गये बिचड़े से लक्ष्य के अनुकूल धान की खेती नहीं हो पायेगी़
सुबह से ही जिस प्राकर उमस भरी गरमी शुरू हो गयी थी. दोपहर तक लोगों को काफी परेशान करने लगी थी़ किंतु दोपहर बाद से आकाश में छाये बादल तथा रिमझिम बारिश ने लोगों को उमस भरी गरमी से राहत दिलायी़ हालांकि यह बारिश बेमौसम है़ मौसम विभाग के अनुसार जिले में 15 जून से मानसून प्रवेश करने की संभावना जतायी गयी है़