खुले नाले में गिरायी जा रही गंदगी, महामारी की आंशका

मुंगेर : एक ओर गंगा को स्वच्छ रखने के लिए गंगा नमामि योजना संचालित हो रही है. तो दूसरी ओर खुले में शौच मुक्त शहर बनाने के लिए कार्यक्रम चल रहे. लेकिन मुंगेर में आज भी बड़े पैमाने पर खुले नाले में शौचालय का शौच सीधे तौर पर गिराया जा रहा है. जो बड़ी महामारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 1:53 AM

मुंगेर : एक ओर गंगा को स्वच्छ रखने के लिए गंगा नमामि योजना संचालित हो रही है. तो दूसरी ओर खुले में शौच मुक्त शहर बनाने के लिए कार्यक्रम चल रहे. लेकिन मुंगेर में आज भी बड़े पैमाने पर खुले नाले में शौचालय का शौच सीधे तौर पर गिराया जा रहा है. जो बड़ी महामारी का कारण बन सकता है. स्वच्छता अभियान को धत्ता बताते हुए विभिन्न क्षेत्रों में शौच को नालों में बहाया जा रहा. इसे रोकने की दिशा में निगम प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.

नाला का लोगों ने कर लिया है अतिक्रमण: यू तो शहर के कई दर्जनों मोहल्लों में शौचालय से सीधा शौच नाला में बहाया जा रहा है. लेकिन वार्ड नंबर 16 पूरबसराय मोहल्ला में खुलेआम घरों में बने शौचालय से शौच खुले नाले में बहाया जाता है. पूरबसराय ताला फैक्ट्री के समीप बड़ा नाला है. जिसका कनेक्शन बसंती तालाब में है.
पूरबसराय-ब्रह्मस्थान होकर बड़ा नाला गुजरा है. एक तरफ जहां बड़े नाले का लोगों ने अतिक्रमण कर घर बना लिया. वहीं दूसरी ओर घरों के शौचालय का सीधा पाइप नाला में निकाल दिया है. बिना टंकी के शौचालय का प्रयोग किया जा रहा जो पूरे स्वच्छता अभियान पर बड़ा सवाल पैदा कर रहा है.
लोग परेशान, फैल सकती है माहामारी: बड़े नाले में जिस प्रकार से शौच बहाया जाता है उससे नाले में शौच बहाने वालों को तो राहत मिलती है. लेकिन अधिकांश लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है.
खुले नाले में शौच बहने के कारण उससे बदबू उठती रहती है. जो लोगों को परेशान कर रही है. बड़े नाले की स्थिति ऐसी हो गयी है कि वह कभी भी महामारी का रूप धारण कर सकती है.
नगर निगम का आदेश बेअसर
शहर के दर्जनों वार्ड में आज भी शौचालय से सीधे शौच नाले में बहाया जा रहा है. नगर निगम प्रशासन द्वारा खुले में शौच बहाने के खिलाफ अभियान चलाया गया. वार्ड नंबर 12 को निगम प्रशासन द्वारा ओडीएफ घोषित कर दिया गया. निगम प्रशासन ने खुले में शौच बहाने पर जुर्माना एवं प्राथमिकी तक दर्ज कर कार्रवाई का फरमान जारी किया. लेकिन सभी बेअसर साबित हो रहा है. शहर का पुरबसराय में ही नहीं बल्कि माधोपुर, रायसर, रिफ्यूजी कॉलोनी, हेरूदियारा, तोपखाना बाजार, पक्की गली, दिलावरपुर, पूरबसराय कमेला, कासिम बाजार सहित दर्जनों मोहल्ले में आज भी शौचालय से सीधे शौच नाले में गिर रहा है.
नाला में शौच बहाना कानून जुर्म है. निगम प्रशासन खुद स्थिति का अवलोकन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
एसके पाठक, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version