छापेमारी में चार बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

मुंगेर : पूरबसराय ओपी पुलिस ने शुक्रवार की रात पूरबसराय पूराना रेलवे स्टेशन के बगल वाली गली में छापेमारी कर एक युवक को चार बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. जबकि मुख्य सरगना राजा यादव फरार हो गया. ओपी प्रभारी मो सफदर अली ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 1:12 AM

मुंगेर : पूरबसराय ओपी पुलिस ने शुक्रवार की रात पूरबसराय पूराना रेलवे स्टेशन के बगल वाली गली में छापेमारी कर एक युवक को चार बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. जबकि मुख्य सरगना राजा यादव फरार हो गया. ओपी प्रभारी मो सफदर अली ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब मामले में जेल गये राजा यादव जेल से निकलने के बाद भी शराब का कारोबार कर रहा है. गली में भारी मात्रा में शराब एकत्रित कर वह उसकी डिलिवरी करने वाला है.

जब छापेमारी की गयी तो हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुज्जफरगंज निवासी रवि तांती को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से रॉयल स्टेग कंपनी का 750 एमल व 375 एम का दो बोतल एवं रियल ट्राइ कंपनी के 750 एमएल का दो बोतल शराब बरामद हुआ. रवि चित्रगुप्त कॉलोनी में किराये पर रहता है और राजा यादव का शराब बेचने का काम करता है. राजा यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version