सदर अस्पताल को मॉडल बनाये जाने का मामला ठंडे बस्ते में
मुंगेर : प्रमंडलीय मुख्यालय मुंगेर स्थित सदर अस्पताल को मॉडल बनाये जाने का सरकार ने निर्णय लिया था और मार्च माह में ही भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार के निर्णय से मुंगेर जिला प्रशासन को अवगत कराया था. लेकिन दो माह बाद भी सदर अस्पताल को मॉडल […]
मुंगेर : प्रमंडलीय मुख्यालय मुंगेर स्थित सदर अस्पताल को मॉडल बनाये जाने का सरकार ने निर्णय लिया था और मार्च माह में ही भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार के निर्णय से मुंगेर जिला प्रशासन को अवगत कराया था. लेकिन दो माह बाद भी सदर अस्पताल को मॉडल बनाने का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. जबकि मुंगेर सदर अस्पताल के कई भवन काफी पुराने व जर्जर हैं जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है.
मुंगेर सदर अस्पताल का मुख्य भवन यूं तो आजादी के पूर्व ही बना था. लेकिन उचित रखरखाव नहीं होने के कारण धीरे-धीरे भवन जर्जर होता चला गया. वैसे मरम्मती तथा खूबसूरती के नाम पर लाखों रुपये इधर-उधर किये गये. सरकार ने मुंगेर सदर अस्पताल के मुख्य भवन को तोड़ कर बहुमंजिली भवन बनाने का रूपरेखा तय की है और इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग एवं भवन निर्माण विभाग के बीच कागजी प्रक्रिया चल रही है. मार्च माह में भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने कहा था कि नये वित्तीय वर्ष में बहुमंजिले भवन का निर्माण प्रारंभ होगा, जो अब तक नहीं हो पाया है.