फोटो संख्सा – फोटो कैप्शन – 3. मॉडल इंटर स्कूल केंद्र पर परीक्षार्थियों की लगी भीड़. प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता फेज-3 के दूसरे दिन की परीक्षा शनिवार को जिले के 13 केंद्रों पर ली गयी. जिसमें कुल 3,136 परीक्षार्थियों में 2,354 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 781 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरे दिन की परीक्षा के दौरान जमालपुर के आरबी हाई स्कूल, सदर बाजार से एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया. बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर सुबह 9 बजे से ही जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. जहां पूर्वाह्न 10.30 बजे से गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश कराया गया. परीक्षा एक पाली में अपराह्न 12 बजे से 2.30 बजे तक ली गयी. जिसमें कुल 3,136 परीक्षार्थियों में 2,354 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जबकि 781 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान आरबी हाई स्कूल, सदर बाजार जमालपुर केंद्र से एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि उक्त मुन्ना भाई को बायोमेट्रिक और आधार मिलान नहीं होने पर गिरफ्तार किया गया. इधर अब रविवार को अंतिम दिन की परीक्षा जिले के 13 केंद्रों पर एक पाली में होगी. जिसमें कुल 3,621 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इधर परीक्षा के बाद कई केंद्रों के बाहर जाम की स्थिति नजर आयी. भीषण गर्मी के बीच जाम में फंसे आमजन और परीक्षार्थी पूरी तरह परेशान नजर आये. परीक्षा के कारण अस्पताल रोड, भगत सिंह चौक, नगर निगम रोड, पूरबसराय रोड आदि क्षेत्रों में लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है