स्नातक पार्ट-2 पेपर-4 परीक्षा के पहले दिन कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी निष्कासित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में स्थगित सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के ऑनर्स की परीक्षा मंगलवार से 23 केंद्रों पर आरंभ हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 6:35 PM
an image

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में स्थगित सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के ऑनर्स की परीक्षा मंगलवार से 23 केंद्रों पर आरंभ हुई. इसमें पहले दिन ग्रुप-ए व बी में शामिल विषयों के पेपर-4 की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 14,028 परीक्षार्थियों में 13,267 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 761 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर, परीक्षा के दौरान दूसरी पाली में एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि मंगलवार को 23 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा ली गयी. इसमें प्रथम पाली में ग्रुप-ए में शामिल विषय बॉटनी, कॉमर्स, कैमेस्ट्री, गणित, जुलॉजी, फिजिक्स, एंसियेंट हिस्ट्री, बंग्ला, पाली, सोसोलॉजी के पेपर-4 की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 4,410 परीक्षार्थियों में 4,163 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 247 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल विषय इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी के पेपर-4 की परीक्षा हुई. इसमें कुल 9,618 परीक्षार्थियों में 9,104 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 514 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं इस दौरान बीआरएम कॉलेज, मुंगेर केंद्र से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. इधर, अब बुधवार को अंतिम दिन की परीक्षा होगी. इसमें प्रथम पाली में ग्रुप-सी में शामिल विषय इतिहास, होम साइंस, आईआरपीएम, संगीत, फिलॉस्फी के पेपर-4 की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-डी में शामिल विषय पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, उर्दू के पेपर-4 की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version