प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. मंगलवार की सुबह हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 के बनारसी बासा मुसहरी के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने एक 8 वर्षीय बालक को रौंद डाला. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को ढ़ाई घंटे तक जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ व सीओ ने तत्काल मृतक के परिजन को अनुग्रह राशि प्रदान कर जाम हटवाया. जानकारी के अनुसार, बनारसी बासा मुसहरी गांव निवासी सुबोध मांझी का 8 वर्षीय पुत्र भागवत कुमार सुबह शौच के लिए गया था और सड़क पार करने के क्रम में तेज रफ्तार हाइवा ने उसे रौंद डाला. जिससे बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बनारसी बासा के समीप खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर शामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को जाम हटाने के लिए काफी समझाया. लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हुए. परिजन और ग्रामीण तेज रफ्तार हाइवा पर अंकुश लगाने और बार-बार हो रही ऐसी घटना पर नाराजगी जता रहे थे. इधर, जाम की सूचना पर बीडीओ प्रियंका कुमारी और सीओ संतोष कुमार सिंह ने परिजनों को समझा-बुझाकर सरकारी प्रावधान के तहत सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण सड़क जाम को हटाया. अधिकारियों ने तत्काल परिजनों को 20 हजार रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की. इधर, सड़क जाम करीब ढाई घंटे तक रही. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इधर, बालक की मौत से उसकी मां और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक बालक रघुनाथपुर मध्य विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था. विदित हो कि बीते तीन दिनों के अंदर यह दूसरी घटना है. ग्रामीण शिबू मांझी ने बताया कि दो हाइवा एक दूसरे को ओवरटेक करने के क्रम में बालक को रौंद डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है