11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी को लेकर फायरिंग करने वाला एक अपराधी गिरफ्तार, दूसरे को ढूंढ रही पुलिस

घरेलू सामान के थोक कारोबारी के दुकान पर रंगदारी को लेकर शुक्रवार की शाम हुई गोलीबारी में शामिल एक अपराधी को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मुंगेर. शहर के दो नंबर गुमटी निवासी घरेलू सामान के थोक कारोबारी के दुकान पर रंगदारी को लेकर शुक्रवार की शाम हुई गोलीबारी में शामिल एक अपराधी को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे अपराधी की खोज मेें पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी नहीं हो सकी है.

कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम दो नंबर गुमटी पर कारू सिंह और उसके भाई गोलू सिंह ने मुहल्ले के ही एक दुकानदार आदित्य कुमार के प्रतिष्ठान के सामने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. इसे लेकर दुकानदार के बयान प्राथमिकी दर्ज कर दोनों नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी. इसी दौरान दो नंबर गुमटी के पास से ही पुलिस ने एक अपराधी गोलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जबकि कारू सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि हत्या के एक मामले में कारू सिंह जेल बंद था. दो-तीन माह पूर्व ही वह बेल पर बाहर आया था. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया था.

5 लाख रंगदारी को लेकर की थी गोलीबारी

बताया जाता है कि दो नंबर गुमटी निवासी गणेश प्रसाद चौधरी का पुत्र आदित्य कुमार जगदंबा ट्रेडर्स के नाम से घरेलू सामानों का थोक कारोबार करता है. शुक्रवार की शाम कारू व उसका भाई गोलू आया और प्रतिष्ठान के सामने गोलीबारी की. अपराधियों ने उससे पांच लाख रूपया रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर कारोबार को जान से मारने की धमकी दी थी. गोलीबारी मामले की पूरी गतिविधि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा भी कैद हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें