एआरओ को दिया गया पैक्स चुनाव का प्रशिक्षण, 16 नवंबर से होगा नामांकन

चुनाव 13 मतदान केंद्रों पर आगामी 29 नवंबर को होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 7:04 PM

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर ——————————— तीसरे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में एआरओ को प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ प्रियंका कुमारी ने पैक्स निर्वाचन से संबंधित नाम निर्देशन पत्र, संवीक्षा, नामांकन वापसी, मतपत्र मुद्रण में सावधानी सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी. बीडीओ ने बताया कि तीसरे चरण का नामांकन पत्र 16 नवंबर से दाखिल किया जाना है और नामांकन की अंतिम तिथि 18 नवंबर को है. जबकि 19 एवं 20 नवंबर को नामांकन पत्रों की सवीक्षा होगी और 22 नवंबर को अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि पैक्स का चुनाव 13 मतदान केंद्रों पर आगामी 29 नवंबर को होगा. जबकि नगर के राजेंद्र कृष्ण उच्च विद्यालय में मतों की गणना 30 नवंबर को होगी. प्रशिक्षण के दौरान नॉमिनेशन पेपर प्राप्त करने के तरीके, चेकलिस्ट, हेल्पडेस्क की जवाबदेही, विहित प्रपत्र में अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन विषय पर जानकारी दी गई. इसके अलावा पदवार , क्रमानुसार संवीक्षा तथा वर्णक्रमानुसार निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची, मतपत्र मुद्रण का सत्यापन, अभ्यर्थियों द्वारा व्यय लेखा का संधारण करने की बात बताई गई. मौके पर बीपीआरओ मनोज कुमार, राजस्व पदाधिकारी आशीष यादव, बीसीओ जुली कुमारी, बीइओ ब्रज किशोर सहित कई अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version