टिकट जांच अभियान में 77,160 रुपये वसूला जुर्माना

सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर के नेतृत्व में हुई जांच

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 11:54 PM

जमालपुर. मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर बुधवार को जमालपुर व भागलपुर रेलवे स्टेशनों पर बेटिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के विरुद्ध सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर सुदेव भट्टाचार्य ने किया. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर इस क्रम में बगैर टिकट यात्रा करने वाले 115 रेल यात्रियों से 77,160 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. उन्होंने बताया कि सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगा दी गयी है, इसलिए अब यह कहना कि काउंटर पर भीड़ रहने के कारण टिकट नहीं ले पाया कहीं से क्षम्य नहीं है. सभी लोग काउंटर पर टिकट नहीं मिले, तो टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट लेकर ही यात्रा करें, बगैर टिकट यात्रा करते पकड़े जाने पर दंड वसूल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि टिकट जांच करने वाले रेल कर्मचारी भी इस चीज पर विशेष ध्यान दें, जो व्यक्ति भी प्लेटफार्म के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. उनके द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट भी लिया गया है या नहीं, क्याेंकि बिना टिकट स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भी प्रवेश नहीं करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version