पपीता की खेती में किसानों को एक एकड़ में एक लाख का मिलेगा अनुदान

बोरिंग पर भी 40 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 7:11 PM

बीज वितरण में कृषि सलाहकार पर मनमानी का लगाया आरोप असरगंज प्रखंड कार्यालय के समीप दुग्ध उत्पादन केंद्र में बुधवार को प्रखंड स्तरीय रवि कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संदीप राज, सहायक निदेशक उद्यान सुपर्णा सिन्हा, उप परियोजना निदेशक बीडी सिंह एवं प्रखंड उद्यान पदाधिकारी प्रणव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कर्मशाला में उपस्थित अधिकारियों ने आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और बताया गया कि उद्यान विभाग अंतर्गत ट्रिप स्प्रिंकलर पर 80% अनुदान दिया जा रहा है. जिस किसान को स्प्रिंकलर चलाने के लिए बोरिंग नहीं है, उन्हें बोरिंग पर भी 40 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. सुजुआ गांव में पपीता का कलस्टर में खेती कराया जा रहा है. जिसमें किसान को एक एकड़ में एक लाख का अनुदान दिया जा रहा है. साथ ही मशरूम बेड, कोल्ड स्टोरेज, पोली हाउस, सीटमेट मार्केटिंग पर भी अनुदान दिया जा रहा है. कृषि विज्ञान केंद्र से आए वैज्ञानिक ने गेहूं, चना एवं मसूर में लगने वाले व्याधि के विषय में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर किसानों के बीच गेहूं, मसूर एवं चना बीज का वितरण किया गया. बीज वितरण पर किसानों ने विभाग के अधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाया. इस संबंध में राजद के युवा प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव ने किसानों एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कृषि सलाहकार राजीव कुमार पर अवैध राशि लेकर बीज वितरण करने का आरोप लगाया. मौके पर कृषि समन्वयक दयानंद चौधरी, मुरारी कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version