फौजदारी बाजार गोलीबारी मामले का एक नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
पीड़ित की मां मकससपुर निवासी ललिता देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
– गोलीबारी कर मोटर साइकिल से भाग रहे अपराधियों का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
मुंगेरकासिम बाजार थाना पुलिस ने फौजदारी बाजार में 10 नवंबर को हुए गोलीबारी मामले में दर्ज प्राथमिकी के एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर गोलीबारी मामले का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक मोटर साइकिल से तीन अपराधी हथियार लेकर भागते दिख रहा है.
बताया जाता है कि फौजदारी बाजार में एक जमीन पर कब्जा को लेकर पवन मंडल गिरोह के गुर्गो ने जमीन की सफाई करवा रहे बिट्टू तांती पर 10 नवंबर को गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. जिसको लेकर पीड़ित की मां मकससपुर निवासी ललिता देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें तीन लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस ने बुधवार की रात छापेमारी कर किशन मंडल को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने कहा कि गुप्त सूचना पर किशन की गिरफ्तारी की गयी. जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार अपराधी पर रैकी करने का आरोप है. अन्य फरार नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों का वीडियो वायरल
फायरिंग मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बाइक पर सवार तीन अपराधी भागते दिख रहे हैं. लेकिन स्थानीय स्तर पर बाइक सवार अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी. संभावना व्यक्त किया जा रहा है तीनों बाहर के शुटर है, जिसे गोलीबारी करने के लिए मुंगेर बुलाया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों की पहचान की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है