प्रतिनिधि, तारापुर. राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीट परीक्षा की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा, चाहे वह कोई भी हो. गिरफ्तारियां शुरू हो गयी है. इसकी जांच की जा रही है. बिहार के जो भी लोग इसमें शामिल होंगे उन पर भी कार्रवाई होगी. वे शुक्रवार को तारापुर दौरा के क्रम में पत्रकारों से बात करते हुए कही. राजद के एक ट्वीट का हवाला देते हुए पत्रकारों ने पूछा कि नीट पेपर लीक मामले का आरोपित अमित आनंद के साथ आपका फोटो लगाया है. इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि राजनीतिक तौर पर मिला होगा, लेकिन आपलोग स्पष्ट रहिये कि नीट परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले से मेरा व्यक्तिगत संबंध नहीं हो सकता है. जिन लोगों ने भी गलत किया है उनपर कार्यवाई हो रही है. तारापुर पहुंचने पर बीएड कॉलेज लखनपुर मैदान में हेलीपैड पर पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उन्होंने सीमावर्ती बांका जिला के तिलडिहा मंदिर पहुंच कर माता के दरबार में माथा टेका. उन्होंने बदुआ नदी में एक नया पुल तथा छत्रहार कॉजवे के रास्ते मोहनगंज तक बायपास सड़क बनवाने की बात कही. इधर, अनुमंडल सभागार में श्रावणी मेला को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने विकास के विभिन्न मुद्दों पर खासकर आसन्न श्रावणी मेला की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला आनेवाला है. यहां पूरी व्यवस्था ठीक हो. जो कार्य छूटे हैं उसे ठीक करना है. सावन में लाखों श्रद्धालु इस मार्ग से सुलतानगंज से देवघर जाते हैं. उनको सुरक्षा, सुविधा मिले इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है. मौके पर विधायक राजीव कुमार सिंह एवं प्रणव कुमार यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है