डेंगू के एक नये संभावित मरीज को किया गया भर्ती, कुल पांच मरीज इलाजरत

मुंगेर शहर में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कारण सदर अस्पताल में प्रतिदिन डेंगू संभावित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि, जिले में अबतक डेंगू का एक ही कंफर्म मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 7:08 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर शहर में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कारण सदर अस्पताल में प्रतिदिन डेंगू संभावित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि, जिले में अबतक डेंगू का एक ही कंफर्म मामला सामने आया है. जिसका इलाज डेंगू वार्ड में किया जा रहा है. जिसके साथ सोमवार तक कुल 5 संभावित मरीज इलाजरत हैं. बताया गया कि सोमवार को गार्डेन बाजार निवासी अमित भूषण सिंह की 30 वर्षीय पत्नी तृप्ति सिंह को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. जिसका एलाइजा जांच के लिये सैंपल भेज दिया गया है. उक्त मरीज का प्लेटलेट्स 30 हजार पाया गया है. इसके अतिरिक्त वार्ड में एलाइजा जांच में पॉजिटिव मिली डेंगू की एक कंफर्म मरीज शहर के घोषीटोला निवासी 49 वर्षीय मुन्नी देवी का इलाज चल रहा है. जबकि इसके अतिरिक्त रविवार तक डेंगू संभावित मरीजों के रूप भर्ती जमालपुर निवासी 73 वर्षीय श्यामदेव मंडल, 40 वर्षीय सत्यानंद तथा सूर्यगढ़ा निस्ता निवासी 22 वर्षीय अनंत कुमार का भी इलाज वार्ड में चल रहा है. जिसका सैंपल भी एलाइजा जांच के लिये भेजा गया है. हालांकि, शनिवार को एलाइजा जांच में निगेटिव मिले दो मरीज बीचागांव निवासी 42 वर्षीय कंचन शर्मा तथा फरदा निवासी 25 वर्षीय प्रवीण यादव को इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि डेंगू वार्ड में भर्ती अधिकांश संभावित मरीजों का एलाइजा जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है. हालांकि, एक मरीज का एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. जबकि वार्ड में भर्ती शेष 5 संभावित मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिये भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version