14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में डेंगू का कहर, हवेली खड़गपुर के रमनकाबाद की एक मरीज मिली एलाइजा पॉजिटिव

हवेली खड़गपुर प्रखंड के रमनकाबाद की एक 16 वर्षीय किशोरी एलाइजा जांच में डेंगू की कंफर्म पॉजिटिव मरीज पायी गयी

प्रतिनिधि, मुंगेर. जिले में डेंगू के बढ़ रहे संभावित मामलों के बीच अब कंफर्म मामले भी एलाइजा जांच में बढ़ने लगे हैं. बुधवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड के रमनकाबाद की एक 16 वर्षीय किशोरी एलाइजा जांच में डेंगू की कंफर्म पॉजिटिव मरीज पायी गयी. जिसका इलाज उसके घर में ही चल रहा है. जबकि इस दौरान बुधवार को सदर अस्पताल में डेंगू के संभावित एनएस-1 पॉजिटिव कुल 5 नये मरीजों को भर्ती किया गया. इसके बाद अब सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में मंगलवार को एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव मिले एक मरीज सहित कुल भर्ती मरीजों की संख्या आठ हो गयी है.

16 वर्षीय किशोरी मिली एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव

बुधवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड के रमनकाबाद निवासी सौरभ कुमार की 16 वर्षीय पुत्री आस्था कुमारी एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पायी गयी. जिसका इलाज उसके घर पर ही चल रहा है. इधर, बुधवार को ही अनुमंडल अस्पताल हवेली खड़गपुर के एक मेडिकल टीम ने डेंगू मरीज के घर पर जाकर उसके स्वास्थ्य की जांच की. साथ ही दवा दी गयी. जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके घर के आसपास फॉगिंग कराया गया. साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया. जबकि मंगलवार को सदर अस्पताल में भर्ती मुंगेर शहर के बीचागांव निवासी 70 वर्षीय महेश्वर राय एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं.

बुधवार को सदर अस्पताल में भर्ती हुए पांच संभावित मरीज

इधर, बुधवार को सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में 5 संभावित मरीजों को भर्ती किया गया. जो एनएस-1 पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें मुंगेर शहर के बेलन बाजार निवासी निरंजन प्रसाद सिंह का 48 वर्षीय पुत्र दलजीत सिंह, लल्लू पोखर निवासी राजू सहनी का 20 वर्षीय पुत्र करण कुमार, हवेली खड़गपुर निवासी सुनील यादव का 26 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार, जमालपुर के सदर बाजार निवासी मो. नसीम की 20 वर्षीय पुत्री मनीषा परवीन तथा हवेली खड़गपुर के बड़ी मझगांय निवासी उपेंद्र प्रसाद यादव का 52 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार शामिल है. इसके अतिरिक्त वार्ड में मंगलवार को भर्ती हुए डेंगू संभावित मरीज लल्लू पोखर निवासी 55 वर्षीय गोरेलाल सहनी तथा अभयपुर निवासी मृत्युंजय कुमार इलाजरत है. बुधवार को इलाज के बाद दो संभावित मरीज बरियारपुर निवासी 50 वर्षीय रंजीत मंडल तथा तोपखाना बाजार निवासी 31 वर्षीय सौरभ कुमार को डिस्चार्ज कर दिया गया.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि सभी मरीजों का एलाइजा जांच के लिये सैंपल भेजा गया है. जिसका रिपोर्ट गुरुवार तक आ जायेगा. जबकि बुधवार को दो संभावित मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डेंगू से बचाव ही सबसे बेहतर इलाज है. इसके लिये जरूरी है कि घरों में और आसपास पानी जमा न होने दें. साथ ही सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. जबकि घर से बाहर निकलते समय हमेशा बदन का ढक कर रखें.

स्वास्थ्य विभाग के पास छिड़काव के लिए दवा नहीं

मुंगेर.

डेंगू संक्रमण से बचाव के लिए संक्रमित मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को संक्रमित मरीज के घर के आसपास 200 घरों में फॉगिंग करते हुए टॉमीफास का छिड़काव कराया जाना है. शहरी क्षेत्र में मरीज मिलने की स्थिति में इसकी सूचना नगर निगम को देनी है. ताकि नगर निगम छिड़काव करा सके. ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को एक मरीज हवेली खड़गपुर के रमणकाबाद में डेंगू पॉजिटिव मिला. जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा फॉगिंग तो करा दिया गया, लेकिन टॉमीफॉस का छिड़काव नहीं कराया जा सका. क्योंकि टॉमीफास दवा मलेरिया विभाग के पास नहीं है. जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. अरविंद कुमार बताते हैं कि मुख्यालय पटना द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति के मद से टॉमीफॉस दवा की खरीदारी का निर्देश दिया गया है.

अस्पताल में जमा बारिश का पानी खुद डेंगू को दे रहा बुलावा

मुंगेर. जिले में डेंगू संक्रमण का मामला अब शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी तेजी से बढ़ने लगा है. इस कारण लगातार डेंगू के कंफर्म व संभावित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इधर डेंगू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह लापरवाह बना है. जिसका नजारा खुद सदर अस्पताल में देखने को मिल रहा है. जहां आइसीयू वार्ड और आइसोलेशन वार्ड के बीच में जमा बारिश का पानी खुद डेंगू संक्रमण को आमंत्रण दे रहा है. हद तो यह है कि इस जमा पानी में न तो एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा और न ही ब्लीचिंग पाउडर डाला जा रहा है, जबकि बारिश के जमा पानी के पास ही मरीजों को भर्ती किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें