प्रतिनिधि, मुंगेर. जिले में डेंगू संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कारण न केवल डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, बल्कि जिले के कई क्षेत्र डेंगू प्रभावित होते जा रहा है. इस बीच मंगलवार को तीन मरीजों की एलाइजा जांच में डेंगू का एक पॉजिटिव मरीज पाया गया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि मंगलवार को तीन मरीजों की एलाइजा जांच में डेंगू का एक पॉजिटिव मरीज पाया गया है. जो चुआबाग निवासी 24 वर्षीय शशिकांत पटेल है. इधर, एक संभावित मरीज मकससपुर निवासी 16 वर्षीय केशव कुमार को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं मंगलवार को एक भी नये संभावित मरीज को भर्ती नहीं किया गया. इसके बाद मंंगलवार तक वार्ड में दो मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि डेंगू संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. हालांकि, अक्तूबर माह पीक समय होता है. ऐसे में डेंगू से बचाव के प्रति सजग रहना जरूरी है. इससे बचाव के लिये नियमित रूप से सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. साथ ही किसी प्रकार की परेशानी होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सीय सलाह लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है