शीतलपुर गांव में 151 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
टीम ने तालाशी ली तो गौशाला से कई कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया
मुंगेर .उत्पाद पुलिस ने गुरुवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में छापेमारी कर 151 बोतल विदेशी शराब जब्त किया. जिसमें 56.625 लीटर शराब थी. जबकि शराब तस्कर अमरेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. इस मामले में उत्पाद थाना मुंगेर में संसोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. सहायक आयुक्त मद्यनिषेद्य विकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर चौक दुर्गा स्थान के समीप एक शराब कारोबारी ने अपने घर में भारी मात्रा में शराब का भंडारण कर रखा है. जिसकी बिक्री वह कर रहा है. जिसको लेकर उत्पाद थाना मुंगेर की टीम गुरुवार की देर शाम शीतलपुर चौक पहुंची और घर की घेराबंदी की. जब टीम ने तालाशी ली तो गौशाला से कई कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया. पुलिस ने स्ट्रलिंग रोसेम का 375 एमल की 90 बोतल, इंपीरियल ब्लू का 375 का 12 बोतल, रॉयल स्टेग का 375 एमएल का 49 बोतल जब्त हुआ है. जिसमें कुल 56.625 लीटर विदेशी शराब है. उन्होंने बताया कि इस मामले में शीतलपुर गांव निवासी बटेश्वर सिंह का पुत्र अमरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि यह उस क्षेत्र में काफी दिनों से शराब के कारोबार को अंजाम दे रहा है. इससे पहले भी वह शराब के साथ गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है