एक वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पिछले कई महीनो से फरार चल रहा था
हवेली खड़गपुर . खड़गपुर थाना पुलिस ने न्यायालय मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में खड़गपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फरार चल रहे वारंटी कंटिया बाजार निवासी जीतो मंडल के पुत्र सुधीर मंडल को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया है. वह पिछले कई महीनो से फरार चल रहा था.
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आज
हवेली खड़गपुर . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हवेली खड़गपुर नगर इकाई की ओर से बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती पर नगर के मुख्य बाजार स्थित पंच कुमारी कन्या उच्च विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जानकारी देते हुए एबीवीपी के शुभम केशरी ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम एवं पुरस्कार वितरण 12 जनवरी को नगर के हरि सिंह महाविद्यालय में किया जाएगा.
शराब के नशे में हंगामा कर रहा एक शराबी गिरफ्तार
असरगंज . असरगंज थाना क्षेत्र के मासूमगंज बाजार में पुलिस ने मंगलवार को शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक छोटी कोरियन गांव निवासी अमरजीत कुमार को जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया गया. जहां मेडिकल जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार शराबी को पुलिस अभिरक्षा में जुर्माना के लिए मुंगेर न्यायालय भेज दिया गया. यह जानकारी पीटीसी बलराम यादव ने दी. ———————————–
विवाहिता ने अपनी सास व देवर पर दर्ज कराई प्राथमिकी
तारापुर . तारापुर थाना क्षेत्र के देवगांव खानपुर निवासी विष्णुदेव सिंह की पत्नी सिलम देवी ने अपनी सास व देवर की प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है. इस मामले में सिलम ने तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी सास रेणु देवी एवं देवर गौतम कुमार सिंह पर आरोप लगायी कि दोनों बराबर मेरे एवं मेरे बच्चों के साथ मारपीट करता है और मायके से पैसा लाने के लिए दबाव बनाता है. नहीं तो घर में नहीं रहने की धमकी देता है. पिछले माह 18 दिसंबर को देवर ने छोटी सी बात पर मेरे बाएं कान पर गड़ासा से वार कर जख्मी कर दिया और जबरदस्ती करने का प्रयास किया. जिसके बाद मैं इलाज कराने अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर आयी. जहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर दिया गया. इधर थानाध्यक्ष टीपू सुल्तान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है