पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार, चार ग्राम ब्राउन शूगर बरामद
असरगंज थाना पुलिस ने एक युवक को ब्राउन शूगर ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
असरगंज बिहार में शराबबंदी का लंबा समय बीत चुका है. बदलते समय के साथ आज के युवा शराब के बदले तरह-तरह के नशीले पदार्थ का सेवन करने लगे हैं. युवा स्मैक एवं ब्राउन शूगर जैसे ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं युवा भी कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में इन नशीली पदार्थों के कारोबार में संलिप्त होते जा रहे हैं. सोमवार को असरगंज थाना पुलिस ने एक युवक को ब्राउन शूगर ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया और उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद किया. असरगंज थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक ब्राउन शूगर लेकर मोटर साइकिल से शाहकुंड के रास्ते असरगंज बाजार आ रहा है. इसी सूचना पर पीटीसी शंभू कुमार पासवान एवं पुलिस बल के सहयोग से युवक की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गई. इस दौरान युवक को असरगंज बाजार के समीप एक घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर शुभम कुमार असरगंज बाजार का ही रहने वाला है. जिसके पास से एक पिस्टल एवं चार ग्राम ब्राउन शूगर का पुड़िया का भी बरामद किया गया. जबकि एक अन्य संदिग्ध युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है