मुंगेर गंगा पुल पर बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा रेफर

मुंगेर गंगा पुल पर रविवार की अहले सुबह बाइक दुर्घटना में एक युवक की जहां मौत हो गयी. वहीं दूसरे युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 10:57 PM
an image

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर गंगा पुल पर रविवार की अहले सुबह बाइक दुर्घटना में एक युवक की जहां मौत हो गयी. वहीं दूसरे युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मृत युवक लखीसराय जिले के पटेल नगर का रहने वाला था. दोनों गंगा पार से दुर्गा पूजा देख कर वापस घर लौट रहा था. घटना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि रविवार की तड़के तीन बजे मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक दुर्घटना में दो युवक बुरी तरह से घायल होकर मुंगेर पुल सड़क पर गिरा पड़ा है. पुलिस दोनों को उठा कर सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. मृत युवक के मोबाइल व पॉकेट में मिले कागजात के आधार पर पहचान किया गया. जो लखीसराय जिले के पटेल नगर निवासी जीतेंद्र कुमार गुप्ता का 20 वर्षीय पुत्र राज गुप्ता उर्फ सचिन था. पुलिस से सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और घायल के परिजन पहुंचे. घायल को तत्काल उसके परिजन इलाज के लिए बाहर लेकर चले गये. जबकि मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने बताया कि सचिन अपने दोस्त के साथ उसकी बाइक से दुर्गा पूजा देखने के लिए शनिवार की रात घर से निकला था. कैसे दोनों मुंगेर पहुंच गया है हमलोगों को कुछ पता नहीं है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक लखीसराय में बीए का छात्र है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version