जेआरएस कॉलेज कैंपस में धारदार हथियार से काट कर युवक की हत्या
शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है.बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह नौलक्खा के लोग मॉर्निग वॉक पर जेआरएस कॉलेज की ओर गये.
कॉलेज कैंपस में नग्न अवस्था में मिला शव, नहीं हुई पहचान
मुंगेरकासिम बाजार थाना क्षेत्र के नौलक्खा स्थित जेआरएस कॉलेज परिसर में गुरुवार की रात अपराधियों ने धारदार हथियार से काट कर एक युवक की हत्या कर दिया. शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने जब नग्न अवस्था में युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. जबकि एफएसएल की टीम वहां पहुंच कर जांच-पड़ताल की. हालांकि शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है.
बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह नौलक्खा के लोग मॉर्निग वॉक पर जेआरएस कॉलेज की ओर गये. इसी दौरान किसी की नजर कॉलेज कंपस में चारदिवारी से सटे सड़क किनारे एक नग्नावस्था में व्यक्ति का शव देखा. जिसकी सूचना कासिम बाजार थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप दल-बल के साथ वहां पहुंची. बॉडी पर सिर्फ खून से सना गंजी था, जबकि पूरा शरीर नग्न था. कुछ ही देर में वहां सैकड़ों लोग जमा हो गया. लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की. जिसके बाद एफएसएल की टीम वहां पहुंची और घटनास्थल के आस-पास जांच-पड़ताल कर साक्ष्य इकट्ठा किया. हालांकि वहां पर किसी तरह का कोई धारदार हथियार अथवा सामग्री नहीं मिला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि पुलिस उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल कर उसके पहचान का प्रयास किया जा रहा है.धारदार हथियार से की गयी हत्या
शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसकी उम्र 30-35 के लगभग होगी. पुलिस सूत्रों की माने तो युवक किसी महिला मित्र से मिलने यहां आया होगा. जो महिला के साथ उसके घर होगा. महिला के घर वालों ने उसे देख लिया होगा. जिसके बाद वह जान बचाने के लिए नग्न अवस्था में ही घर से निकल कर भागा होगा. लोगों ने उसका पीछा किया और जेआरएस कॉलेज कैंपस में पकड़ लिया कर धारदार हथियार से उसके गर्दन, सिर व अन्य भागों पर हमला किया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.कहती है थानाध्यक्ष
कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि जेआरएस कॉलेज कैंपस में एक शव है. पुलिस पहुंची तो नग्नावस्था में एक शव पड़ा हुआ था. जिसकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या किया गया था. एफएसएल की टीम वहां पहुंच कर जांच-पड़ताल किया. जिसके बाद शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है. पुलिस अपने सूत्रों और सोशल मीडिया के सहारे शव की पहचान करने में जुटी हुई है्.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है