चार दिनों बाद बबुआ घाट किनारे मिला अभिषेक का शव, परिजनों ने की शिनाख्त

परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्त अभिषेक के रूप में किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 6:29 PM

शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल मुंगेर सफियासराय थाना क्षेत्र के हेरूदियारा डकरा घाट में डूबे कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी अभिषेक का शव चार दिनों बाद सोमवार को गंगा नदी के बबुला घाट किनारे बरामद किया गया. जिसकी पहचान मृतक के परिजनों ने की. इधर शव मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह गोताखोर की टीम ने मोटर बोट के सहारे सोझी घाट से अभिषेक की खोज गंगा में शुरू की. बबुआ घाट के समीप उसका शव बरामद किया गया. सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्त अभिषेक के रूप में किया. विदित हो कि अभिषेक छठ पर्व के दौरान 8 नवंबर को स्नान करने के दौरान हेरूदियारा डकरा घाट में डूब गया था. अभिषेक की बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने 8 नवंबर को डकरा दुर्गा स्थान के समीप और 10 नवंबर को लालखां चौक के समीप एनएच-80 को जाम कर दिया था. जिसके कारण दोनों दिन घंटों यातायात व्यवस्था इस मार्ग में ठप रही थी. इधर सोमवार को अभिषेक का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version