15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार शराब कारोबारी गिरफ्तार

पुलिस ने सीताचरण दियारा में शराब के खिलाफ अभियान चलाया था.

मुंगेर . मुफस्सिल थाना पुलिस ने बुधवार को फरार शराब कारोबारी सीताचरण निवासी योगेंद्र सिंह उर्फ जोगी सिंह को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस ने सीताचरण दियारा में शराब के खिलाफ अभियान चलाया था. जहां पर शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर निर्मित शराब व शराब बनाने के उपयोग में आने वाले सामानों को जब्त किया था. लेकिन शराब कारोबारी फरार हो गया था. जिसकी पहचान योगेंद्र उर्फ जोगी सिंह के रूप में हुई थी. जिसके खिलाफ थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने योगेंद्र सिंह उर्फ जोगी सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वारंटी गिरफ्तार मुंगेर . मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बुधवार को शंकरपुर गांव में छापेमारी कर डिबन कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके खिलाफ न्यायलय से ननबेलल वारंट निर्गत किया गया था. गिरफ्तार वारंटी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसकी जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने दी. पुलिस पर हमला करने वाला नामजद गिरफ्तार मुंगेर . कासिम बाजार थाना पुलिस ने पुलिस पर हमला करने वाले नामजद अभियुक्त विक्रम सहनी को बुधवार को उसके लल्लू पोखर गोढीटोला विषहरी स्थान स्थित घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि 25 दिसंबर को आरोपी करण सहनी को गिरफ्तार करने पुलिस टीम लल्लूपोखर गोढीटोला गयी थी. जो एक मामले में फरार चल रहा था. जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी पर बैठाने लगी तो उसके भाई विक्रम सहनी व अन्य ने पुलिस पर हमला कर गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ा कर भगा दिया. इस मामले में कासिम बाजार थाना में मामला दर्ज किया गया. जिसमें 10 लोगों को नामजद किया गया था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापपेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में बुधवार को नामजद अभियुक्त विक्रम सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. लड़की के पिता ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा मुंगेर . कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी एक पिता ने अपनी लड़की के अपरण करने वाले युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार युवक भागलपुर जिले के अकबरपुर श्रीरामपुर का रहने वाला साकेत कुमार है. थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि हसनगंज निवासी एक पिता ने 20 दिसंबर को आवेदन दिया था कि उसकी लड़की का साकेत ने अपहरण कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. इसी दौरान बुधवार को लड़की के पिता ने साकेत को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसकी संलिप्ता सामने आने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें